भोजपुर:जिले में 7 विधानसभा क्षेत्र के लिए बुधवार को हुए मतदान के बाद जिला प्रशासन ने 98 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला वज्रगृह में सील कर दिया है. आरा के बाजार समिति में जिला प्रशासन ने गुरुवार को जिले के 7 विधानसभा में हुए 98 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला वज्रगृह में सील कर दिया है.
भोजपुर: दस नवंबर को 98 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला - भोजपुर में 98 प्रत्याशियों का फैसला
भोजपुर में दस नवंबर को 98 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा. आरा के बाजार समिति परिसर को अर्ध सैनिक बलों की निगरानी में दिया गया है.
प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला
ईवीएम किया गया सील
अधिकारियों की देख-रेख में ईवीएम को सील करवाया गया. वहीं आरा के बाजार समिति परिसर को अर्धसैनिक बलों की निगरानी में दिया गया है और पर्याप्त बल को तैनात किया गया है. ताकि कोई परिंदा भी पर नहीं मार सके.
दस नवंबर को मतगणना
10 नवंबर को होने वाले काउंटिंग में ही अब भोजपुर के उम्मीदवार के भाग्य का फैसला होगा. माना जा रहा है कि भोजपुर के युवाओं ने रोजगार सुरक्षा और बेरोजगारी के नाम पर इस बार वोट दिया है.