बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आरा के क्षत्रिय प्लस टू हाई स्कूल में मतगणना कल, नगर निकाय के लिए बने हैं अलग-अलग हॉल - Kshatriya Plus Two High School Arrah

बिहार नगर निकाय चुनाव (Bihar Municipal Election Counting) के दूसरे चरण की मतगणना 30 दिसंबर यानी शुक्रवार को सुबह 8:00 बजे से होगी. भोजपुर जिले के सभी नगर निकायों के वोटों की गिनती क्षत्रिय प्लस टू हाई स्कूल परिसर में होगी. इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. पढ़ें पूरी खबर..

क्षत्रिय प्लस टू हाई स्कूल आरा
क्षत्रिय प्लस टू हाई स्कूल आरा

By

Published : Dec 29, 2022, 8:38 PM IST

आराः दूसरे फेज में भोजपुर जिले में संपन्न नगर निकाय चुनाव के लिए मतगणना (Counting For Bihar Municipal Election In Bhojpur) शुक्रवार को होगी. वोटों की गिनती आरा के क्षत्रिय प्लस टू हाई स्कूल परिसर में 30 दिसंबर को सुबह आठ बजे से शुरू होगी. आरा नगर निगम (Ara Nagar Nigam), गड़हनी नगर पंचायत (Gadhani Nagar Panchayat) व कोईलवर नगर पंचायत (Koilwar Nagar Panchayat) के मतों की गिनती के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई है. प्रशासनिक तौर पर मतगणना की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है.

ये भी पढ़ें-बिहार नगर निकाय चुनाव: कल होगी सुबह 8 बजे से मतों की गिनती, बड़ा सवाल- कौन बनेगा पटना का मेयर?

"जिले के तीन नगर निकायों के वोटों की गिनती क्षत्रिय प्लस टू हाई स्कूल आरा में बनाये गये मतगणना केंद्र पर होगी. तीनों नगर निकायों के लिए अलग-अलग हॉल में व्यवस्था की गई है. इस दौरान विधि व्यवस्था के लिए 33 दंडाधिकारी और प्रर्याप्त सुरक्षा बलों की तैनाती की जायेगी."-राज कुमार, डीएम भोजपुर

5 अभिकर्ता मतगणना केंद्र में कर पायेंगे प्रवेशःतीनों नगर निकायों के लिए पार्षद, मुख्य पार्षद और उप मुख्य पार्षदों के वोटों की गिनती साथ-साथ होगी. मतगणना हॉल में एक प्रत्याशी के एक मतगणना अभिकर्ता ही प्रवेश कर पाएंगे. हालांकि प्रत्याशी को जाने की छूट रहेगी. मतगणना हॉल में वोटों की गिनती के लिए प्रत्येक निकाय क्षेत्र के लिए पांच-पांच टेबल हॉल में लगाए जाएंगे. प्रत्येक टेबल पर एक प्रत्याशी के एक-एक अभिकर्ता होंगे. इस तरह एक प्रत्याशी के पांच मतगणना अभिकर्ता होंगे.

33 दंडाधिकारी मतगणना केंद्र पर रहेंगे तैनातःक्षत्रिय प्लस टू हाई स्कूल (Kshatriya Plus Two High School Arrah) में मतगणना के लिए 33 दंडाधिकारी की तैनाती की गई है. मतगणना स्थल पर विधि व्यवस्था के लिए डीडीसी विक्रम विरकर को वरीय प्रभारी पदाधिकारी बनाया गया है. सूचनाओं के आदान-प्रदान एवं विधि व्यवस्था के लिए मतगणना स्थल पर ही अस्थायी नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है. इसके वरीय प्रभार में डीआरडीए निदेशक सुनील पांडेय बनाये गये हैं.

मतगणना केंद्र में मोबाइल ले जाना होगा प्रतिबंधितःमुख्य प्रवेश द्वार पर प्रत्याशियों एवं उनके मतगणना अभिकर्ता को मेटल डिटेक्टर से होकर गुजरना पड़ेगा. इस दौरान मोबाइल, स्मार्ट वॉच, कैलकुलेटर समेत अन्य उपकरणों को ले जाने पर रोक रहेगी. मतगणना केंद्र में प्रत्याशी व मतगणना अभिकर्ताओं को एक घंटे पहले प्रवेश करना होगा. ऐसा नहीं करने वालों के प्रवेश पर रोक लगा दी जायेगी. पूरी तरह से जांच-पड़ताल के बाद ही मुख्य प्रवेश द्वार से जाने की अनुमति मिलेगी.


ABOUT THE AUTHOR

...view details