भोजपुर:बिहार के भोजपुर में मेयर, उप मेयर और पार्षदों काशपथ ग्रहण कार्यक्रम (Oath taking Ceremony Of Municipal members In Bhojpur) आरा समाहरणालय सभागार कक्ष में शुक्रवार को आयोजित किया गया था. इस समारोह में भोजपुर की महापौर इंदू देवी और उपमहापौर पूनम देवी के साथ निगम के कुल 45 वार्ड से चुने गए पार्षदों के साथ ही पार्षदों ने भी शपथ ली है. इस समारोह के बाद मेयर इंदू देवी ने कहा कि निगम में फैले भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म किया जाएगा.
ये भी पढ़ें : Oath Taking Ceremony: पटना में पार्षदों और मेयर ने ली शपथ, सीता साहू बोलीं- 'स्मार्ट बनेंगे जिलावासी'
मेयर समेत पार्षदों ने शपथ लिया: दरअसल, भोजपुर जिलाधिकारी राजकुमार के समक्ष मेयर, उप मेयर और पार्षदों ने शपथ लिया है. इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को एक साथ सामूहिक रूप से पद और गोपनीयता का शपथ दिलाया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए जनता के हित में विकास कार्य को बेहतर तरीके से करने के प्रति विश्वास भी जताया. इस दौरान मौके पर मौजूद मेयर, उप मेयर और पार्षदों ने शपथ ग्रहण कार्यक्रम के बाद जीत की विक्ट्री साइन दिखाते हुए कहा कि जनता ने मुझ पर जो भरोसा जताया है. उस पर मैं खरा उतरने का भरपूर प्रयास करूंगी.
"जनता ने मुझ पर जो भरोसा जताया है. उस पर मैं खरा उतरने का भरपूर प्रयास करूंगी. महिला अब पूरी तरह से सशक्त हो चुकी है और समय आने पर वह काली का रूप धारण कर भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ने को तैयार रहेगी.''-इंदू देवी,मेयर, भोजपुर
एक दूसरे को माला पहनाकर दी बधाई: भोजपुर जिलाधिकारी राजकुमार के समक्ष शपथ ग्रहण करने के दौरान पटना समाहरणालय परिसर के बाहर मेयर, उप मेयर और पार्षदों के समर्थकों की भीड़ जुटी नजर आई. आरा नगर निगम के साथ पीरों नगर परिषद और जगदीशपुर बिहिया शाहपुर कोईलवर व गड़हनी नगर पंचायत के लिए हुई नगर निकाय चुनाव में जीतें हुए नगर अध्यक्ष और उप नगर अध्यक्ष सहित सभी वार्ड सदस्यों को आज पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई. इस कार्यक्रम की समाप्ति के बाद नवनिर्वाचित पार्षदों को फिर से एक बार माला पहनाकर समर्थकों ने बधाई दी है. वहीं इस कार्यक्रम में शपथ लेते हुए अपने अपने नेताओं को देखने के लिए भारी संख्या में भीड़ एकत्रित हुई थी.