भोजपुर: आरा नगर निगम के सफाई कर्मियों ने शुक्रवार को अपने बकाया पीएफ फंड और मासिक वेतन बढ़ोतरी को लेकर निगम कार्यलय के मुख्य गेट पर धरने पर बैठे गए. इस दौरान दैनिक सफाई कर्मियों ने नगर आयुक्त और बिहार सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. सफाई कर्मियों के इस आंदोलन के समर्थन में भाकपा माले के नेता भी उतरे हैं.
मांगें पूरी न होने पर धरने पर बैठे सफाई कर्मी
बताया जा रहा है कि कई महीनों से नगर निगम के सफाई कर्मी अपनी मांगों को लेकर निगम के आला अधिकारियों से गुहार लगा रहे थे, लेकिन निगम के अधिकारियों ने इनकी नहीं सुनी. इसी से नाराज सफाई कर्मियों ने आज पूरे दिन नगर निगम में धरना दिया. जिसकी वजह से काम-काज ठप पड़ गया.