भोजपुर: जिले के सदर अस्पताल के कोरोना वार्ड में भर्ती मरीजों ने रविवार को जमकर बवाल काटा. वार्ड में भर्ती मरीजों ने अस्पताल प्रबंधन पर कुव्यवस्था का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया और नारे लगाए. कोरोना वार्ड में भर्ती मरीजों के मुताबिक उन्हें इस वार्ड में भर्ती तो कर दिया गया लेकिन ना तो समय पर उन्हें गर्म पानी मिलता है और ना ही नाश्ता और भोजन.
भोजपुर: कोरोना मरीजों ने किया हंगामा, अस्पताल प्रबंधन पर लगाया कुव्यवस्था का आरोप - अस्पताल प्रबंधन
सदर अस्पताल के कोरोना वार्ड में भर्ती मरीजों ने रविवार को जमकर बवाल काटा. वार्ड में भर्ती मरीजों ने अस्पताल प्रबंधन पर कुव्यवस्था का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया और नारे लगाए.
![भोजपुर: कोरोना मरीजों ने किया हंगामा, अस्पताल प्रबंधन पर लगाया कुव्यवस्था का आरोप Corona](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8271663-386-8271663-1596386849978.jpg)
हंगामा कर रहे मरीजों ने कहा कि नाश्ता और भोजन मांगने पर हमारी कोई नहीं सुनता है. ऐसे में उन्होने होम आइसोलेशन में भेजने की मांग करते हुए काफी देर तक हंगामा किया. हंगामा कर रहे मरीजों के मुताबिक अस्पताल प्रबंधन की वजह से महिलाओं सबसे ज्यादा समस्या हो रही है. इसके बावजूद कोई सुननेवाला नही है.
अस्पताल अधीक्षक ने मामले को कराया शांत
कोरोना मरीजों के हंगामे को सुनकर सदर अस्पताल अधीक्षक मौके पर पहुंचे. उन्होंने सभी मरीजों को समय पर सारी सुविधाएं देने का आश्वासन देते हुए मामले को शांत कराया. वहीं इस दौरान भर्ती मरीजों में से जिनकी रिपोर्ट कोरोना निगेटिव आई है उन्हे घर भेज दिया गया.