भोजपुर: कोरोना संक्रमित महिला का कोईलवर कनेक्शन स्थानीय लोगों के लिए सिरदर्द बन गया है. दूसरी ओर हाल के दिनों में संक्रमित मरीज से जुड़ी महिलाओं के स्थानीय अस्पताल में सेवा देने के मामले में कोइलवर स्वास्थ्य उपकेंद्र में हड़कंप मच गया है. कोइलवर अस्पताल प्रबंधक से लेकर स्थानीय प्रशासन की नींद उड़ गई है. कोइलवर पुल सहित स्थानीय सड़कों पर सन्नाटा पसर गया है. क्षेत्र के लोगों में डर का माहौल है.
सदर अस्पताल में कार्यरत थी कोरोना संक्रमित, अस्पताल प्रबंधन में मचा हड़कंप, किया जा रहा सैनिटाइज - कोइलवर अस्पताल
सदर अस्पताल में झाड़ू पोंछा कर रही जिस महिला कर्मी को कोरोना संक्रमित पाया गया है, वो स्थानीय महिलाओं के साथ जाती थी.जमालपुर दलित मुहल्ले से ये सभी ऑटो से कोइलवर होते हुए आरा सदर अस्पताल पहुंचतीं थीं. इसी ऑटो चालक की पत्नी भी कोईलवर स्वास्थ्य केंद्र में ममता के पद पर तैनात है.
![सदर अस्पताल में कार्यरत थी कोरोना संक्रमित, अस्पताल प्रबंधन में मचा हड़कंप, किया जा रहा सैनिटाइज hospital is being sanitized now](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6988521-436-6988521-1588160092758.jpg)
कोरोना संक्रमित सदर अस्पताल में बतौर ठेकेदार काम करती थी
सदर अस्पताल में झाड़ू पोंछा कर रही जिस महिला कर्मी को कोरोना संक्रमित पाया गया है, वह स्थानीय कुछ महिलाओं के साथ-साथ आसपास के गांव की महिलाओं को भी साथ लिए जाती थी. वो सदर अस्पताल में ठेकेदारी के तहत साफ-सफाई का काम संभालती थी. जमालपुर दलित मुहल्ले से ये सभी ऑटो से कोइलवर होते हुए आरा सदर अस्पताल पहुंचतीं थीं. वो ऑटो चालक सकडड़ी का रहनेवाला है और कोइलवर नगर के वार्ड संख्या दस में भाड़े के घर में रहता है. ऑटो चालक रोज इन सभी को वापसी में जमालपुर छोड़कर अपने घर पहुंचता था. इसी ऑटो चालक की पत्नी भी कोइलवर स्वास्थ्य केंद्र में ममता के पद पर तैनात है.
कोइलवर अस्पताल को कराया जा रहा सैनिटाइज़
कहा जा रहा है कि हालिया दिनों में कोरोना वायरस को लेकर अस्पताल में चिकित्सकों और कर्मियों की उपस्थिति के मद्देनजर ये महिला रोज अपनी एक सहेली के साथ सभी चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों का खाना बना कर उन्हें भोजन परोस रही थी. कोइलवर स्वास्थ्य केंद्र में इस बात को लेकर अब हायतौबा मच गई है. स्थानीय प्रशासन सहित अस्पताल प्रबंधन में हड़कंप मचा पड़ा है. आनन-फानन में कोइलवर अस्पताल को सैनिटाइज कराया जा रहा है और पूरी चौकसी बरती जा रही है.