भोजपुर:प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए एक तरफ जहां सरकार काफी सजगता से काम कर रही है. वहीं, दूसरी तरफ अब प्रदेश में बाहर से आने वाले लोगों पर भी कड़ी निगरानी रेलवे के द्वारा रखी जा रही है. आरा रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों से उतरने वाले हर एक यात्री का कोरोना जांच किया जा रहा है और उनके ब्यौरा को लिखकर उनको उनके घर भेजा जा रहा है. ताकि उनका रिपोर्ट आने के बाद उनको ट्रेस किया जा सके.
आरा रेलवे स्टेशन पर चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों की एक बड़ी टीम आने वाले यात्रियों की जांच के लिए तैनात कर दी है. हर आने वाले यात्री को कतार बंद कर रैपिड एंटीजन टेस्ट करवाया जा रहा है. ताकि कोरोना संक्रमण का पता लगाया जा सके.