बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुरः ठेकेदारों ने विधायक के खिलाफ निकाला मशाल जुलूस, काम के बदले कमीशन मांगने का आरोप - Saroj Yadav accused of seeking commission

राजद विधायक सरोज यादव ने कहा कि हमने सड़कों की गुणवत्ता को लेकर जांच कराने की मांग की है. जिससे घबराकर कई संवेदक उनपर अनर्गल आरोप लगाकर दबाव बनाना चाहते हैं.

भोजपुर

By

Published : Sep 15, 2019, 10:42 AM IST

भोजपुर: बड़हरा के राजद विधायक सरोज यादव और ठेकेदारों के बीच चल रहा विवाद सड़क पर आ गया है. ठेकेदारों ने राजद विधायक के खिलाफ शनिवार शाम को मशाल जुलूस निकाला और जमकर नारेबाजी की. आक्रोशित ठेकेदारों ने विधायक पर जुल्म, शोषण और कमीशनखोरी का आरोप लगाया.

संवेदक संघ ने शाम करीब 6 बजे जेपी स्मारक मूर्ति के पास से मशाल जुलूस निकला, जो कि रमना मैदान, जज कोठी, पकड़ी , बीडीओ ब्लॉक के रास्ते रेलवे स्टेशन परिसर तक गया. फिर वहां विधायक का पुतला भी फूंका गया. गौरतलब है कि ठेकेदार जनार्दन यादव और बड़हरा विधायक सरोज यादव के बीच पैसों के लेन-देन को लेकर पिछले कुछ दिनों से विवाद चला आ रहा है. इस बाबत थाने में भी शिकायत की गई है.

विधायक के खिलाफ मशाल जुलूस

कमीशन नहीं देने पर धमकी देते हैं विधायक
सड़क पर उतरे संवदेकों ने आरोप लगाया कि विधायक सरोज यादव सभी संवदेकों, शिक्षा विभाग, सामाजिक कल्याण योजनाओं के सभी एजेंसियों जैसे क्षेत्र अभियंत्रण संगठन ग्रामीण कार्य विभाग, पथ निर्माण विभाग, पुल निर्माण विभाग से कमिशन मांगते हैं. कमीशन नहीं देने पर मुद्दे को विधानसभा में उठाने और विजिलेंस से जांच कराने की धमकी देते है. झूठे मुकदमे में फंसाते है. जिससे सभी संवदेक तंग आ चुके है.

प्रदर्शनकारियों ने बताया कि आंदोलन के दूसरे चरण में 18 सितंबर को जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना दिया जाएगा. संवदेक संघ ने विधायक निधि से चार सालों के अंदर कराए गए सभी योजनाओं की जांच की मांग मुख्यमंत्री के सचिव से की है.

प्रदर्शनकारी का बयान

'सड़कों की गुणवत्ता की जांच की मांग पर भड़के हैं ठेकेदार'
इस बाबत बड़हरा के राजद विधायक सरोज यादव ने कहा कि हमने सड़कों की गुणवत्ता को लेकर जांच कराने की मांग की है, आदेश भी हो गया है. जिससे घबराकर कई संवेदक उन पर अनर्गल आरोप लगाकर दबाव बनाना चाहते हैं. बड़हरा विधानसभा के करीब दस सड़कों की जांच और मरम्मत कराने के संबंध में उन्होंने पत्र लिखा था. जिस पर ग्रामीण कार्य विभाग के अभियंता ने कार्यपालक अभियंता भोजपुर को जांच के आदेश भी दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details