भोजपुरः जिला स्थित पीरो में बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति भोजपुर के आह्वान पर आज हड़ताली शिक्षकों ने मजदूर दिवस पर अपने परिजनों के साथ एकदिवसीय उपवास रखा. शिक्षक हड़ताल के 75वें दिन अपनी मांग को लेकर उपवास पर रहे. वहीं, टेट-एसटेट उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष अजय कुमार सिंह औऱ महासचिव कुन्दन सिंह ने शिक्षा मंत्री निशाना साधा.
मजदूर दिवस पर हड़ताली शिक्षकों ने रखा उपवास, कहा- सौतेला व्यवहार कर रही सरकार - मजदूर दिवस
हड़ताली शिक्षकों का आरोप है कि सरकार हड़ताली शिक्षकों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. अगर शिक्षा मंत्री संवेदना और महामारी की दुहाई दे रहे हैं उसी के आधार पर शिक्षकों का निलंबन सरकार वापस ले.
अजय कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षा मंत्री मीडिया के जरिए संवेदना के आधार पर हड़ताल से वापस लौटने की अपील कर रहे हैं लेकिन मंत्री के कथनी-करनी में फर्क है. जिस संवेदना एवं महामारी की दुहाई दे रहे हैं उसी संवेदना के आधार पर तीस हजार से अधिक शिक्षकों पर की गई निलंबन और बर्खास्तगी की करवाई को सरकार वापस ले. वहीं, हड़ताल अवधि का वेतन निर्गत करने की घोषणा करें. वहीं, प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष गोरखनाथ सिंह, जिला सचिव दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि हड़ताल अवधि का वेतन नहीं देना मानवाधिकार का उलंघन है.
सौतेला व्यवहार कर रही सरकार
बता दें कि लॉक डाउन के कारण हड़ताली शिक्षक दोहरी मार झेल रहे हैं. सभी का तीन माह से वेतन लंबित हैं. वहीं, शिक्षक सरकार और विभागीय अधिकारियों को उनके साथ सौतेला व्यवहार का आरोप लगा रहे हैं. शिक्षकों का आरोप है कि सरकार असंवेदनशीलता, निष्ठुरता दमनकारी और संवैधानिक अधिकार को कुचलने वाला है.