भोजपुरः जिले के सभी संविदा पर बहाल कार्यपालक सहायक 6 मार्च से सभी कार्यों का बहिष्कार करते हुए धरने पर बैठे है. बताया जाता है कि राज्य सरकार की ओर से पंचायत स्तर पर संविदा पर बहाल कार्यपालक सहायकों को जून 2019 के बाद मानदेय नहीं मिलने से क्षुब्ध होकर ये लोग धरने पर बैठे है. इसके अंतर्गत कोइलवर में भी प्रखण्ड मुख्यालय पर पंचायत कार्यपालक सहायक धरने पर बैठे है.
भोजपुरः मानदेय की मांग को लेकर धरने पर बैठे संविदा कार्यपालक सहायक - bihar latest news
धरने पर बैठी पंचायत सहायक कार्यपालक ने कहा कि सभी कार्यो को करने में हमें अलग-अलग पंचायतों, वार्ड, गांव और प्रखण्ड कार्यालय का भ्रमण करना पड़ता है. जिसमें प्रति दिन हमें 100 से 200 रुपये का खर्च आता है. जिसका वहन करना अब हमारे बस के बाहर हो चुका है.
संविदा पर बहाल कार्यपालक सहायकों का धरना प्रदर्शन
इस दौरान पंचायत सहायक कार्यपालकों ने कहा कि हमें जून 2019 के बाद मानदेय भुगतान नहीं किया गया है. जबकि हम सभी कार्यपालक सहायक अल्प मानदेय भोगी है. जिस कारण हमारे समक्ष भुखमरी, बच्चों की पढ़ाई, परिवार और माता-पिता का भरण पोषण की समस्या उत्पन्न हो गई है. जबकि हमारे ऊपर कार्य की भी काफी अधिकता है, जैसे- मुख्यमंत्री वृद्धा पेंशन कार्य, नल-जल और नली-गली से सम्बंधित कार्य, राशन कार्ड, आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड, शिक्षक नियोजन डाटा इंट्री जैसे कई कार्य है. साथ ही बताया कि इन सभी कार्यो को करने में हमें अलग-अलग पंचायतों, वार्ड, गांव और प्रखण्ड कार्यालय का भ्रमण करना पड़ता है. जिसमें प्रति दिन हमें 100 से 200 रुपये का खर्च आता है. जिसका वहन करना अब हमारे बस के बाहर हो चुका है.
मानदेय पूरी करने की मांग
धरने पर बैठे पंचायत कार्यपालक सहायकों ने प्रखण्ड विकास अधिकारी के उपरोक्त मांगों को रखते हुए एक ज्ञापन सौंपा. साथ ही कहा कि जब तक हमारी मानदेय पूरी नहीं हो जाती, तब तक हम धरने पर बैठे रहेंगे.