भोजपुर:जिले के लोगों को जल्द ही जाम से निजात मिलने वाली है. कोइलवर में सोन नद में बन रहे 6 लेन पुल का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है. 1.528 किलोमीटर लंबे इस पुल में कुल 74 स्पेन हैं.
सोन नदी में बन रहा नया पुल पुराने अब्दुल बारी पुल से करीब 500 मीटर उत्तर की ओर बन रहा है. नए पुल बनने के बाद से सड़क यात्रा को पूरी तरह इस ब्रिज पर शिफ्ट कर दिया जाएगा. वहीं, रेल का परिचालन पुराने अब्दुल बारी पुल से जारी रहेगा. पुल के बनने से सारण, बक्सर, पटना सहित भोजपुर को जाम के काफी हद तक निजात मिलेगी.
पुल निर्माण कार्य लगभग पूरा तेजी से चल रहा है निर्माण कार्य
इस संबंध में मैनेजर प्लानिंग एसके राजू ने से बात की गई. तो उन्होंने कैमरा पर कुछ भी कहने से इंकार कर दिया. हालांकि उन्होंने बताया कि पुल का निर्माण कार्य बहुत तेजी से चल रहा है. इस पुल के निर्माण में हमारे 30 इंजीनियर दिन रात लगे हुए हैं. बहुत जल्दी पुल का निर्माण कार्य पूरा करा लिया जाएगा.
सांसद आरके सिंह ने किया था शिलान्यास
एसके राजू ने बताया कि पहले यह पुल फोरलेन का प्रस्तावित था, जो 194 करोड़ की लागत से बन रहा था. लेकिन वर्तमान समय में पुल को फोर लेन से सिक्स लेन में बदल दिया गया है लोग डाउन होने की वजह से निर्माण कार्य में थोड़ी देरी जरूर हुई है लेकिन जल्दी पुल का निर्माण कार्य पूरा करा लिया जाएगा. बता दें कि इस पुल का शिलान्यास 22 जुलाई 2017 को आरा के सांसद आरके सिंह ने किया था.