बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर: अब्दुलबारी रेल सह सड़क पुल का निर्माण कार्य 5 वें दिन रहा जारी, यातायात बाधित - भोजपुर में कोईलवर सड़क पुल

दानापुर रेल मंडल के कोईलवर स्थित सोन नदी पर जिले के प्रवेश द्वार पर बने अब्दुलबारी रेल सह सड़क पुल का मरम्मत कार्य आज सुबह 7 बजे से शाम लगभग 3 बजे तक चला. बता दें कि 15 सितंबर से लेकर 23 अक्टूबर तक इस पुल की उत्तरी लेन में प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को मरम्मती कार्य चलेगा.

bhojpur
रेल सह सड़क पुल निर्माण

By

Published : Oct 3, 2020, 5:56 PM IST

Updated : Oct 3, 2020, 7:24 PM IST

भोजपुर:कोईलवर सड़क पुल के उत्तरी मार्ग पर हो रहे मरम्मत कार्य को लेकर पांचवे दिन कार्य जारी रहा. शनिवार को पूरे दिन भोजपुर की लाइफ लाइन रुक-रुक कर चली. मरम्मती कार्य को लेकर आज भी यातायात बाधित रहा.

अब्दुल बारी रेल

रेल सह सड़क पुल का मरम्मत कार्य रहा जारी

दानापुर रेल मंडल के कोईलवर स्थित सोन नदी पर जिले के प्रवेश द्वार पर बने अब्दुल बारी रेल सह सड़क पुल का मरम्मत कार्य आज सुबह 7 बजे से शाम लगभग 3 बजे तक चला. बता दें कि 15 सितंबर से लेकर 23 अक्टूबर तक इस पुल की उत्तरी लेन में प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को मरम्मती कार्य चलेगा. इस दौरान पुल की उतरी लेन के पश्चिमी छोर के पाया नंबर 25 और 27 के बीच पर मरम्मत का कार्य किया गया.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

बनी जाम की समस्या

इस दरम्यान कोईलवर पुल पर जाम की स्थिति बनी रही. हालांकि, पुल की दक्षिणी लेन में यातायात सुचारु रुप से चला. दोनों तरफ से वाहनों को रोक-रोक चलाया गया. सुबह सात बजे से शाम 3 बजे तक मरम्मत कार्य पूरा कराया गया. इस दौरान आज पुल का दो क्रॉस गार्टर और तीन रोड स्ट्रिंजर बदला गया. इस कार्य को संपन्न कराये जाने को लेकर दानापुर मंडल के अभियंता समेत निर्माण कंपनी गैल्वेनो इंडिया के कर्मियों की मौजूदगी रही.

पुल के दोनों ओर पुलिस बल तैनात

इंजीनियरों ने बताया कि मरम्मत का कार्य प्रत्येक मंगलवार और शनिवार की सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक चलेगा. इधर पुल में मरम्मती कार्य को लेकर रुक-रुककर यातायात चलती रही. पुल में लगे कार्य को लेकर कोईलवर पुल से बबुरा मोड़ तक जाम की स्थिति बनी रही. हालांकि जाम न लगे इसके लिए पुल के दोनों छोर पर पुलिस बल तैनात किए गए थे. फिर भी वाहनों का लंबी कतार देखी गई.

Last Updated : Oct 3, 2020, 7:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details