बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bhojpur News: पैसा लूटकर भाग रहे अपराधियों से पुलिस की मुठभेड़, एक सिपाही समेत बदमाश को लगी गोली - encounter in Bhojpur

बिहार के भोजपुर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है. इस दौरान दोनों तरफ से फायरिंग हुई. घटना में एक सिपाही को गोली लगी है. वहीं एक बदमाश भी जख्मी हुआ है. बदमाश पेट्रोल पंप कर्मी से पैसे लूटकर भाग रहे थे, तभी पुलिस से उनकी मुठभेड़ हुई. जानें पूरा मामला..

encounter between police and criminal in Bhojpur
encounter between police and criminal in Bhojpur

By

Published : May 11, 2023, 12:40 PM IST

भोजपुर: बिहार में बेखौफ अपराधी लूट, हत्या जैसी वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं. वहीं पुलिस भी अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पूरी तैयारी के साथ डटी है. ऐसा ही एक मामला भोजपुर के नगर थाना क्षेत्र के बिंदटोली से सामने आया है. एक बाइक पर सवार तीन अपराधी पेट्रोल पंप कर्मी से पैसा लूटकर भाग रहे थे. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. बिना देरी किए पुलिस मौके पर पहुंच गई और बदमाशों का पीछा किया. इस दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई.

पढ़ें-Motihari Encounter: मोतिहारी में पुलिस-अपराधियों में 1 घंटे चली मुठभेड़, 4 बदमाशों को लगी गोली

भोजपुर में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़:नगर थाना क्षेत्र के बिंदटोली में अपराधी और पुलिस के बीच हुए मुठभेड़ में बदमाशो ने एक सिपाही को गोली मार दी. वहीं जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को भी जांघ में गोली लगी है. हालांकि बाइक सवार दो अपराधी मौके से फरार हो गए हैं. उनकी तलाशी के लिए पूरे इलाके की पुलिस तलाशी ले रही है. क्योंकि बदमाश ज्यादा दूर नहीं भागे होंगे. शहर के बीचों बीच हुई इस घटना से पूरे शहर में भय का माहौल बन गया है. फिलहाल जख्मी सिपाही और एक जख्मी अपराधी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

एक सिपाही को लगी गोली: घटना के बारे में बताया जाता है कि पेट्रोल पंप कर्मी बाइक से पैसे जमा कराने बैंक जा रहा था. तभी पहले से घात लगाए अपराधियों ने बिंदटोली के पास कर्मी को रोक लिया और हथियार के बल पर पैसा लूट लिए और मौके से भाग निकले. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए जवाबी कार्रवाई की और एक अपराधी को पकड़ लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details