बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर: तरारी प्रखंड सभागार में कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक आयोजित - किसान कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती रेणु सिंह

भोजपुर जिले के तरारी प्रखंड मुख्यालय के सभागार में कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक आयोजित हुई. इसमें किसानों की समस्या पर चर्चा की गई, जिसमें किसानों के लिए सबसे बड़ी समस्या डीजल की कीमत को बताया गया.

बैठक के मुख्य थी अतिथि किसान कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती रेणु सिंह.
बैठक के मुख्य थी अतिथि किसान कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती रेणु सिंह.

By

Published : Jun 29, 2020, 5:23 PM IST

भोजपुर: जिले में सोमवार को तरारी प्रखंड के सभागार भवन में प्रखंड अध्यक्ष सचिदानंद सिंह की अध्यक्षता में कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक की गई. इस के मुख्य अतिथि किसान कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती रेणु सिंह थी. बैठक में कार्य समिति के विस्तार के साथ-साथ किसानों की मुख्य समस्याओं पर चर्चा की गई.

'सड़कों पर हर तरफ हैं गड्ढे ही गड्ढे'
बैठक में नेताओं ने बताया कि आज सबसे बड़ी समस्या पेट्रोल और डीजल की लगातार बढ़ती कीमत है. तरारी के लोगों के सामने बरसात के मौसम में सबसे बड़ी समस्या है जर्जर अवस्था में पड़ी सड़कें जो गांवों को शहरों से जोड़ती है. मात्र 10 से 12 फीट की सड़कों पर दोनों तरफ से गाड़ी गुजरती है. 2 फीट से भी ज्यादा बड़े-बड़े गढ़े हर तरफ सड़कों पर हैं.

कांग्रेस कार्यसमिति की आयोजित बैठक.

धान की खेती में हुआ है किसानों का नुकसान
नेताओं ने कहा कि इस बार धान की खेती में किसानों को बहुत नुकसान झेलना पड़ा. बारिश के वजह से किसानों के धान भीग गए, जिसे पैक्स अध्यक्षों ने खरीदने से मना कर दिया. आनन-फानन में किसानों को धान मात्र 12 सौ से 13 सौ रुपये प्रति क्वींटल बेचना पड़ा. डीजल अनुदान पर भी किसानों ने बयान दिया कि उनको किसी खास पेट्रोल पंप से ही डीजल लेना है, नहीं तो उनका बिल पास नहीं किया जाएगा.

8 वर्षों से नहीं हुआ आदर्श विद्यालय का निर्माण
बैठक में बताया गया कि तरारी प्रखंड के बड़कागांव में एक आदर्श विद्यालय का निर्माण हो रहा था, लेकिन सरकार के लापरवाह रवैये की वजह से पिछले 8 वर्षों से इसका निर्माण कार्य रुका हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details