भोजपुर: जिले के नवादा थाना क्षेत्र के पूर्वी गुमटी ओवरब्रिज पर कंटेनर व पिकअप वैन में जोरदार टक्कर हो गई. इस टक्कर में पिकअप वैन का चालक छोटू गंभीर रूप से जख्मी हो गया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि पिकअप वैन के परखच्चे उड़ गए. घायल चालक पटना के दीदारगंज का निवासी बताया जाता है.
भोजपुर: कंटेनर और पिकअप वैन में टक्कर, एक घायल - pickup van driver injured
भोजपुर में कंटेनर और पिकअप वैन में टक्कर हो गई. इस हादसे में पिकअप चालक घायल हो गया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि पिकअप वैन के परखच्चे उड़ गए.
कंटेनर और पिकअप वैन में जोरदार टक्कर, एक घायल
ये भी पढ़ें-सीवान: कन्हौली मोड़ के पास पिकअप ने स्कूटी में मारी टक्कर, भाई-बहन की मौत पर हंगामा
पटना से बक्सर जा रहा था पिकअप
आनन फानन में जख्मी को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. मिली जानकारी के अनुसार पिकअप चालक सामान लोड कर पटना से बक्सर जा रहा था, तभी विपरीत दिशा से आ रही ट्रक कंटेनर ने पिकअप में जोरदार टक्कर मार दी. जिससे पिकअप चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया.