ETV Bharat Bihar

बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जल-जीवन-हरियाली यात्रा के तहत भोजपुर पहुंचे सीएम नीतीश, पॉलीहाउस का किया निरीक्षण - cm nitish kumar in arrah

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जल जीवन हरियाली यात्रा लगातार जारी है. गुरुवार को पांचवे चरण की यात्रा सीएम ने पटना के मोकामा प्रखंड के मरांची गांव से शुरू की थी.

bhojpur
जल जीवन हरियाली कार्यक्रम
author img

By

Published : Dec 27, 2019, 2:54 PM IST

भोजपुरः जल जीवन हरियाली को लेकर बिहार के मुखिया नीतीश कुमार शुक्रवार को भोजपुर के गड़हनी प्रखंड के भेड़री गांव पहुंचे. जहां उन्होंने बागवानी मिशन के तहत पॉलीहाउस, अमरूद और सब्जी की इंटरक्रॉपिंग खेती का निरीक्षण किया. बता दें कि सीएम नीतीश जल जीवन हरियाली यात्रा के पांचवे चरण के दौरे पर यहां पहुंचे थे.

सुरक्षा व्यवस्था का था पुख्ता इंतजाम
मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से भोजपुर के भेड़री पहुंचे थे. जहां उन्हें देखने के लिए हजारों की संख्या में भीड़ उमड़ी थी. लेकिन चुस्त सुरक्षा व्यवस्था के कारण किसी को अंदर जाने की अनुमति नहीं मिली. उनको देखने आए लोग मायूस होकर वापस अपने घर लौट गए. आयोजन स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे.

in article image
जल-जीवन हरियाली-कार्यक्रम

ये भी पढ़ेंः मुखिया रितु जायसवाल ने दिलाई सिंहवाहिनी पंचायत को पहचान, मेहनत से बदल दी गांव की सूरत

40 मिनट भेड़री गांव में रहे नीतीश
मुख्यमंत्री ने लगभग 40 मिनट भेड़री गांव में बिताया और बक्सर के लिए रवाना हो गए. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर के भोजपुर के प्रवेशद्वार कहे जाने वाले कोइलवर से लेकर गड़हनी प्रखंड के भेड़री गाँव तक सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई थी. वहीं, मुख्यमंत्री के आगमन की सूचना मिलते ही भोजपुर जिला प्रशासन ने गड़हनी से लेकर भेड़री तक सड़क की अच्छे तरीके से मरम्मत कराई थी . लेकिन मुख्यमंत्री बाई रोड ना आकर हेलीकॉप्टर से भेड़री पहुंचे.

नीतीश कुमार का जल-जीवन-हरियाली कार्यक्रम

28 दिसम्बर को शेखपुरा और नालंदा जाएंगे सीएम
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जल जीवन हरियाली यात्रा लगातार जारी है. गुरुवार को पांचवे चरण की यात्रा सीएम ने पटना के मोकामा प्रखंड के मरांची गांव से शुरू की थी. इसके बाद वह लखीसराय भी गए जहां प्रदर्शनी का अवलोकन किया. इसके बाद शुक्रवार को वह भोजपुर और बक्सर पहुंचे हैं. 28 दिसम्बर को नीतीश कुमार शेखपुरा और नालंदा का दौरा करेंगे. पांचवे चरण के तहत अंतिम दिन 30 दिसम्बर को मुख्यमंत्री पटना के ज्ञान भवन में जल जीवन हरियाली से संबंधित प्रमंडल स्तरीय समीक्षा बैठक करेंगे. जिसमें पटना के अलावा नालन्दा, भोजपुर, बक्सर, रोहतास और कैमूर के अधिकारी भाग लेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details