बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Nitish Samadhan Yatra: CM ने भोजपुर में फिश फार्मिंग और विद्यालय का किया निरीक्षण, तेजस्वी भी मौजूद - आरा में नीतीश कुमार

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के साथ सीएम नीतीश आज 19 जनवरी को भोजपुर के दौरे पर हैं. जहां उन्होंने कोईलवर में फिश फार्मिंग प्लांट में बनाए गए कोल्ड स्टोरेज और कोल्ड हॉल का उद्घाटन किया. इसके बाद वो अपने तय कार्यक्रम के अनुसार जिला मुख्लाय आरा के लिए निकल गए.

मुख्यमंत्री नीतीश ने फिश फार्मिंग और विद्यालय का किया निरीक्षण
मुख्यमंत्री नीतीश ने फिश फार्मिंग और विद्यालय का किया निरीक्षण

By

Published : Jan 19, 2023, 1:57 PM IST

Updated : Jan 19, 2023, 2:05 PM IST

सीएम ने भोजपुर में मछली पालन का किया निरीक्षण

भोजपुरः अपनी समाधान यात्रा को लेकर सीएम नीतीश कुमार आज भोजपुर के दौरे पर हैं. इस दौरान सीएम सबसे पहले कोईलवर के सकडडी स्थित फिश फार्मिंग प्लांट पहुंचे, जहां उन्होंने प्लांट में मछली उत्पादन (Nitish kumar inspected fish farming in bhojpur) के लिए चलाई जा रही योजनाओं का जायजा लिया. सीएम के साथ डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और मंत्री विजय कुमार चौधरी भी मौजूद रहे. सीएम ने सबसे पहले बायो फ्लॉक विधि से फिश फार्मिंग की जानकारी ली, फिर मछलियों के संरक्षण के लिए बनाए गए कोल्ड स्टोरेज और कोल्ड हॉल का उद्घाटन किया.

ये भी पढ़ेंःBhojpur Samadhan Yatra: बैरिकेडिंग से होगा गरीबी का समाधान..? CM के आने पर पर्दे के पीछे कैद हुए गरीब!

योजनाओं की समीक्षा भी करेंगे सीएमःइस दौरान सीएम ने मछली पालन के लिए बायो फ्लॉक तकनीक से बनाये गए पोखरे का भी निरीक्षण किया. सीएम ने इस प्लांट में एक्वा टूरिज्म की संभावनाओं पर भी संबंधित पदाधिकारियों से बात कर उन्हें कई दिशा निर्देश दिए. फिश फार्मिंग प्लांट के निरीक्षण के बाद सीएम मिशन कायाकल्प के तहत आधुनिक सुविधाओं से लैस कोईलवर के धनडीहा स्थित प्लस-2 हाई स्कूल का मुआयना किया. इसके बाद सीएम संदेश के तीर्थकोल स्थित कचड़ा प्रबंधन को लेकर बनाये गए अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का उद्घाटन कर तीर्थकोल के वार्ड संख्या 2,3 और 4 में घूम कर विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करेंगे.

कृषि रोड मैप के तहत बना फिश फार्मिंग प्लांट ःइस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए सीएम ने कहा कि इस फिश फार्मिंग प्लांट को कृषि रोड मैप के तहत पूरा किया गया है. अब यहां के लोगों को मछली के लिए दूसरे राज्यों पर निर्भर नही होना होगा. सीएम ने कहा कि मिथिलांचल, चंपारण के बाद शाहाबाद में बने इस प्लांट से मछली का उत्पादन कर बिहार सहित अन्य जगहों पर भी भेजा जाएगा. जिससे आत्मनिर्भरता भी बढ़ेगी और रोजगार के साधन भी उपलब्ध होंगे. एक्वा टूरिज्म के सवाल पर सीएम ने एक्वा टूरिज्म से लोगों को लाभ मिलने की बात कही. वहीं शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के रामचरितमानस पर दिए गए विवादित बयान के सवाल पर सीएम नीतीश कुमार ने कोई जबाब देने से इंकार कर दिया.

"इस फिश फार्मिंग प्लांट को कृषि रोड मैप के तहत पूरा किया गया है. यहां के लोगों को मछली के लिए दूसरे राज्यों पर निर्भर नहीं होना होगा. मिथिलांचल, चंपारण के बाद अब शाहाबाद में भी बना है. इस प्लांट से मछली का उत्पादन होगा, जो बिहार सहित अन्य जगहों पर भी भेजा जाएगा. इससे आत्मनिर्भरता बढ़ेगी और लोगों को रोजगार के साधन भी उपलब्ध होंगे"- नीतीश कुमार, सीएम, बिहार

Last Updated : Jan 19, 2023, 2:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details