भोजपुर(कोइलवर): जिले के संदेश विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कोइलवर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर भाजपा नेत्री श्वेता सिंह द्वारा सेवा सप्ताह का आयोजन किया गया. गुरुवार को कोइलवर में स्थित मानसिक आरोग्यशाला में श्वेता सिंह पहुंची. उन्होंने वहां इलाज के लिए भर्ती मानसिक रोगियों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए रोगियों के लिए अंग वस्त्र दान किया.
भोजपुर: PM मोदी के जन्मदिन पर मानसिक रोगियों के बीच अंग वस्त्र का वितरण - Service week organized
जिले के संदेश विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कोइलवर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर भाजपा नेत्री श्वेता सिंह द्वारा सेवा सप्ताह का आयोजन किया गया. गुरुवार को कोइलवर में स्थित मानसिक आरोग्यशाला में श्वेता सिंह पहुंची.
इसके अलावा भाजपा नेत्री ने मानसिक रोगियों को बिस्किट भी दिया. इनके इस कार्य से प्रभावित होकर मानसिक आरोग्यशाला के निदेशक प्रमोद कुमार सिंह ने बीजेपी नेत्री श्वेता सिंह का भूरी-भूरी प्रसंशा की. इस मौके पर भाजपा नेत्री ने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य विकार से पीड़ित व्यक्ति के प्रति संवेदना रखें. उनकी भावनाओं और स्वभाव को समझें और उनके साथ प्रभावी ढंग से संवाद का प्रयास करें. वहीं उन्होंने कहा कि लोगों को मानसिक रूप से पीड़ित व्यक्ति के लिए अपने दैनिक कार्यकलापों से कुछ क्षण निकालकर उनकी सहायता करने के लिए प्रण लेने की जरूरत है. इससे उनके आत्मविश्वाश को बढ़ावा मिलेगा.
पीएम के जन्मदिन पर सेवा सप्ताह की
बता दें 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 70 वां जन्मदिन मनाया जा रहा है. वहीं भारतीय जनता पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70वें जन्मदिन को देशभर में 'सेवा सप्ताह' के रूप में मनाए जाने का निर्णय लिया गया है. इसलिए बिहार समेत देशभर में जगह-जगह सेवा सप्ताह के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. मौके पर विनोद दास, नवल किशोर सिंह, ऋतुराज, शकुंतला सिंह, चंदन निषाद, दशरथ कुशवाहा, राकेश शर्मा, सतीश, गुंजन सिंह, धनंजय यादव, कुशेश्वर सिंह, अनिल सिंह, रिंकू सिंह सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.