भोजपुर:कोरोना को लेकर देशभर में 3 मई तक लॉकडाउन है. वहीं, इस समय में भी सफाईकर्मी अपनी जान की परवाह किए बिना दिन-रात सेवा में लगे रहते हैं. इसी कारण से जिले में पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सुन्दरी देवी ने नगर पंचायत के सभी सफाईकर्मियों को फूलों की माला पहनाकर सम्मानित किया और उन्हें प्रोत्साहित किया.
भोजपुर: पूर्व नगर अध्यक्ष ने सफाईकर्मियों को किया सम्मानित, मास्क और सेनेटाइजर का वितरण - corona virus
पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सुन्दरी देवी ने नगर में लॉकडाउन के दौरान साफ-सफाई करने वाले सफाईकर्मियों को सम्मानित किया. उनके बीच साबुन, मास्क और सेनेटाइजर का वितरण किया. साथ ही लोगों से लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंस का पालन करने की अपील की.
बता दें कि कोइलवर नगर पंचायत के सफईकर्मियों को सम्मानित किया गया है. साथ ही उनके बीच साबुन, मास्क और सेनेटाइजर बांटे गए. पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सुन्दरी देवी ने इस मौके पर कहा कि नगर पंचायत वासियों के जीवन को स्वच्छ और सुन्दर बनाने में सफाई कर्मियों के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता. इसीलिए इन सफाईकर्मियों का सहयोग किया जाना चाहिए.
जरूरतमंदों के बीच राशन का वितरण
इसके अलावा इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष की ओर से जरूरतमंद लोगों के बीच खाद्यान्न सामग्री का भी वितरण किया गया. वहीं, सुन्दरी देवी ने सभी नगरवासियों से इस विपदा के समय में सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देश, लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंस का पालन करने का आग्रह किया.