भोजपुर :नूपुर शर्मा के विवाद की आंच आरा पहुंच चुकी है. नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट लगाने के विवाद में दो गुटों के युवकों के बीच मारपीट (Clash Between Two Group In Bhojpur) की घटना हुई है. नगर थाना के रामगढ़िया मोहल्ले में एक युवक के द्वारा नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने के विवाद में हंगामा किया गया.
ये भी पढ़ें - पूरा देश आज कन्हैयालाल के परिवार के साथ है : राज्यवर्धन राठौर
चाय दुकानदार के साथ मारपीट : आरोप है कि एक चायक की दुकान पर पोस्ट डालने वाले युवक के साथ मारपीट (Nupur Sharma Controversy) की गयी. साथ ही चाय दुकान पर भी तोड़फोड़ की गयी. पीड़ित चाय दुकानदार ने बताया कि उसने बीच बचाव करने का प्रयास किया. जिसके कुछ देर बाद 30 से 40 लड़के दुकान पर हथियार ले कर पहुंच गए और उसके साथ मारपीट की.
पुलिस ने किया फ्लैग मार्च : घटना के तुरंत बाद पुलिस को भी मामले की जानकारी मिली. जिसके बाद सदर एसडीएम, एएसपी हिमांशु कई थानों के दलबल के साथ रामगढ़िया मोहल्ले में घटना स्थल पर पहुंचे और स्थिति को शांत करवाया. आसपास के सभी मोहल्ले में सदर एसडीम ज्योति लाल सहदेव और एएसपी हिमांशु के द्वारा फ्लैग मार्च किया गया. मोहल्ले में जितने भी दुकान खुली हुई थी सभी दुकानों को शांति बहाल करने में वजह से अधिकारियों ने बंद कराया.