भोजपुर (बड़हरा): जिले के बड़हरा प्रखंड परिसर में विभिन्न पंचायतों के चौकीदार दफादार ने मंगलवार को एक बैठक का आयोजन किया. बैठक में उपस्थित चौकीदार दफदार ने अपनी लंबित समस्याओं पर विचार विमर्श किया. इसमें अधिकारियों की तरफ से किए जाने वाले मानसिक शोषण और अभद्र व्यवहार पर चर्चा की गई.
चौकीदार दफादार ने की प्रखंड परिसर में बैठक, किया गया सात सदस्यीय कमेटी का चुनाव - कमेटी का गठन
बैठक में विचार-विमर्श के बाद एक सात सदस्यीय कमेटी का चुनाव किया गया. इसका गठन 23 फरवरी 2021 को होगा. इसके लिए चुनाव संपन्न कराने की जिम्मेवारी अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिला सचिव (गोप गुट) उमेश कुमार सुमन को दी गई.
23 फरवरी होगा कमेटी का गठन
बैठक में सभी चौकिदार और दफदारों ने कहा कि जवाहिर पासवान की मृत्यु भी मानसिक पड़ताड़ना के कारण हुई है. सभी उपस्थित चौकिदार दफदार ने स्व. जवाहिर पासवान के आकस्मिक मृत्यु पर दो मिनट को मौन रखा. बैठक में विचार-विमर्श के बाद एक सात सदस्यीय कमेटी का चुनाव किया गया. इसका गठन 23 फरवरी 2021 को होगा. इसके लिए चुनाव संपन्न कराने की जिम्मेवारी अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिला सचिव (गोप गुट) उमेश कुमार सुमन को दी गई.
सर्वसम्मति से सदस्यों को किया गया नामित
सात सदस्यीय कमेटी इस प्रकार है. सत्येंद्र कुमार सिंह, मुनि शंकर पासवान, संजय राय, संयोजक वीरेंद्र पासवान, मुकेश पासवान, मुन्ना कुमार, विश्वनाथ पासवान, संरक्षक के रूप में रामेश्वर पासवान, लाल बाबू यादव को सर्वसम्मति से नामित किया गया. बैठक का आयोजन जिला सचिव महा संघ (गोप गुट) जिला अध्यक्ष चौकीदार संघ भोजपुर रामानंद सिंह के अध्यक्षता में किया गया.