पटनाः लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के नेतृत्व में गुरुवार को आरा (Chirag Paswan Padyatra Against Crime in Ara ) में बिहार बचाओ पदयात्रा निकाला जायेगा. पदयात्रा में पार्टी के वरिष्ठ नेता और आसपास के कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे. पदयात्रा का मुख्य मकसद है कि आरा में बीते 9 दिनों में 9 हत्याएं हुई हैं, जिसके विरोध में बिहार बचाओ पदयात्रा (Bihar Bachao Padyatra) किया जाएगा. पार्टी प्रवक्ता विनीत सिंह ने बताया कि कल दोपहर 12 बजे आरा के रमना मैदान से पदयात्रा की शुरुआत किया जायेगा, डीएम कार्यालय पहुंचकर डीएम को ज्ञापन सौंपा जाएगा. उन्होंने आगे बताया कि पदयात्रा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान पीड़ित के परिजनों से मुलाकात करेंगे.
ये भी पढ़ें-कुलियों की समस्या को लेकर चिराग ने प्रधानमंत्री और रेल मंत्री को लिखा पत्र
"गुरुवार को आरा के रमना मैदान से पदयात्रा की शुरुआत की जाएगी. यह पदयात्रा आरा के विभिन्न इलाके से होते हुए डीएम कार्यालय पहुंचकर डीएम को ज्ञापन सौंपा जाएगा. इसके बाद चिराग पासवान पिछले 9 दिनों में 9 हत्या के पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना भी देंगे."- विनीत सिंह, प्रवक्ता, लोजपा रामविलास