बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वीर कुंवर सिंह के वशंज की हत्या मामला: प्रशासन के खिलाफ आवाज उठाने पर रोहित को मिली सजा- चिराग पासवान - रोहित सिंह उर्फ बबलू सिंह की मौत

बाबू वीर कुंवर सिंह के वंशज की हत्या (murder of descendant of babu veer kunwar singh) मामले पर चिराग पासवान ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कुंवर सिंह किला परिसर में अराजकता का महौल था. महिलाओं से जबरन देह व्यापार कराया जा रहा था, नशे का कारोबार फल फूल रहा था. रोहित ने आवाज उठायी तो शासन के लोगों ने उसे हमेशा के लिए खामोश कर दिया. पढ़ें पूरी खबर..

chirag paswan on murder of descendant of babu veer kunwar singh
chirag paswan on murder of descendant of babu veer kunwar singh

By

Published : Apr 7, 2022, 7:55 PM IST

भोजपुर: बिहार के भोजपुर के जगदीशपुर में बीते 29 मार्च को वीर कुंवर सिंह के वंशज रोहित सिंह उर्फ बबलू सिंह की मौत मामले को लेकर मृतक के परिजनों से एलजेपीआर अध्यक्ष चिराग पासवान (LJPR President Chirag Paswan ) ने मुलाकात की. चिराग पासवान ने जगदीशपुर पहुंचकर मृतक की मां से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी. भ्रष्टाचार को उजागर करने वाले लोगों को शासन द्वारा ही खत्म किया जाने का आरोप चिराग पासवान ने लगाया है.

पढ़ें-'उसने कहा था अमित शाह का प्रोग्राम हो रहा है वो कुछ करेगा, उसे मरवा दो'

हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग:चिराग पासवान के साथ पूर्व एमएलसी और पार्टी नेता हुलास पांडे भी मौजूद थे. कुंवर सिंह किला परिसर पहुंचते ही सबसे पहले चिराग पासवान ने वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा को नमन किया. उसके बाद पीड़ित परिवार से मिले. रोहित के परिजनों से मिलकर चिराग ने उन्हें ढांढस बंधाया और इस घटना में शामिल तमाम दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने और हत्या के षड्यंत्र में शामिल लोगों को गिरफ्तार कर उन्हें सजा दिलाने की मांग की.

अमित शाह को चिराग लिखेंगे पत्र: पीड़ित परिवार से मिलने के बाद चिराग ने मीडिया से बात करते हुए 29 मार्च को रोहित के साथ घटी घटना की निंदा की. उन्होंने कहा कि इस सरकार में जो गलत के खिलाफ खड़ा होगा उसे खत्म कर दिया जाएगा, जो कहीं से भी उचित नही है. साथ ही चिराग ने इस पूरी घटना में पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Chirag will write a letter to Amit Shah) को भी एक पत्र लिखे जाने की बात कही.

"बाबू वीर कुंवर सिंह के किले में असमाजिक तत्व कुरीतियां कर रहे थे. उसके खिलाफ आवाज उठाने पर मार दिया जाता है, तो पता नहीं बिहार किस दिशा में जा रहा है. कई जगहों से ऐसे मामले सामने आए हैं जहां सरकार के खिलाफ आवाज उठाने वाले लोगों को ही शासन खत्म कर रहा है. अमित शाह के संज्ञान में इस पूरी घटना को मैं दूंगा. किले में अवैध धंधा हो रहा था. महिलाओं को जबरन देह व्यापार में घसीटा जा रहा था. रोहित ने इसके खिलाफ आवाज उठाई थी, इसलिए बेरहमी से उसे मार दिया गया."-चिराग पासवान, एलजेपीआर अध्यक्ष

क्या है पूरा मामला:भोजपुर मेंरेफरल अस्पताल जगदीशपुर में इलाजरत एक युवक की मौत (Youth Died during Treatment in Bhojpur) हो गई. मृतक क्रांति के नायक बाबू वीर कुंवर सिंह का वंशज (Descendant Of Babu Veer Kunwar Singh) बताया जा रहा है. युवक की मौत की खबर पर सैकड़ों की संख्या में लोग रेफरल अस्पताल पहुंचे और अस्पताल प्रबंधन व स्थानीय प्रशासन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे. लोगों का आरोप है कि पुलिस की पिटाई से यह मौत हुई है.

पढ़ें- 1857 की क्रांति के नायक बाबू वीर कुंवर सिंह के वंशज की पुलिस पिटाई से मौत! जांच के लिए SIT गठित

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details