भोजपुर: बिहार के भोजपुर के जगदीशपुर में बीते 29 मार्च को वीर कुंवर सिंह के वंशज रोहित सिंह उर्फ बबलू सिंह की मौत मामले को लेकर मृतक के परिजनों से एलजेपीआर अध्यक्ष चिराग पासवान (LJPR President Chirag Paswan ) ने मुलाकात की. चिराग पासवान ने जगदीशपुर पहुंचकर मृतक की मां से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी. भ्रष्टाचार को उजागर करने वाले लोगों को शासन द्वारा ही खत्म किया जाने का आरोप चिराग पासवान ने लगाया है.
पढ़ें-'उसने कहा था अमित शाह का प्रोग्राम हो रहा है वो कुछ करेगा, उसे मरवा दो'
हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग:चिराग पासवान के साथ पूर्व एमएलसी और पार्टी नेता हुलास पांडे भी मौजूद थे. कुंवर सिंह किला परिसर पहुंचते ही सबसे पहले चिराग पासवान ने वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा को नमन किया. उसके बाद पीड़ित परिवार से मिले. रोहित के परिजनों से मिलकर चिराग ने उन्हें ढांढस बंधाया और इस घटना में शामिल तमाम दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने और हत्या के षड्यंत्र में शामिल लोगों को गिरफ्तार कर उन्हें सजा दिलाने की मांग की.
अमित शाह को चिराग लिखेंगे पत्र: पीड़ित परिवार से मिलने के बाद चिराग ने मीडिया से बात करते हुए 29 मार्च को रोहित के साथ घटी घटना की निंदा की. उन्होंने कहा कि इस सरकार में जो गलत के खिलाफ खड़ा होगा उसे खत्म कर दिया जाएगा, जो कहीं से भी उचित नही है. साथ ही चिराग ने इस पूरी घटना में पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Chirag will write a letter to Amit Shah) को भी एक पत्र लिखे जाने की बात कही.