बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर में हत्याकांड की घटनाओं को लेकर चिराग पासवान ने किया पैदल मार्च - ईटीवी भारत न्यूज

भोजपुर में चिराग पासवान बढ़ते अपराध को लेकर बिहार बचाव पद (Beginning of foot journey from Ara) यात्रा की शुरुआत आरा की सड़कों से किया और बढ़ते अपराध के खिलाफ आरा के जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा. आरा में वे परिजनों से मिले और दुख की घड़ी में ढांढस बंधाया. चिराग ने आरा डीएम और एसपी को भी जमकर फटाकर लगायी. पढ़े पूरी खबर ...

चिराग पासवान का पैदल मार्च
चिराग पासवान का पैदल मार्च

By

Published : Nov 17, 2022, 11:08 PM IST

भोजपुर : बिहार में बढ़ते अपराध (crime in Bihar) और लगातार हो रहे हत्याओं के बाद लोजपा (आर) पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद चिराग पासवान आरा पहुंचे. जहां उन्होंने शहर और गांव में हुई हत्याओं की घटना से (LJP (R) President Chirag Paswan) पीड़ित परिजनों से मिले और दुख की घड़ी में ढांढस बंधाया साथ ही मृतक के परिजनों को हर सम्भव मदद करने का भरोसा दिलाया इस दौरान लोजपा (आर)अध्यक्ष चिराग पासवान बढ़ते अपराध को लेकर बिहार बचाव पद यात्रा की शुरुआत आरा की सड़कों से किया और बढ़ते अपराध के खिलाफ आरा के जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा.चिराग ने आरा डीएम और एसपी को भी जमकर फटाकर लगायी.

महागठबंधन सरकार पर बोला हमला :चिराग पासवान ने महागठबंधन सरकार और सिस्टम पर जमकर किया हमला.बढ़ते अपराध पर बोले चिराग की डीप्टी सीएम बनकर छोटे भाई तेजस्वी यादव ने किया निराश. वहीं चाचा पशुपति पारस के सवाल पर बोले कि बिहार फर्स्ट बनाने के प्रयास में हो ना कि परिवार और खुद को फर्स्ट बनाने की कोशिश में रहता हूं. चिराग ने आगे कहा की टारगेट किलिंग के तौर पर बिहार में दलित परिवार से आने वाले लोगों को चुन चुन कर मारी जा रही है. गोली और मुख्यमंत्री की चुप्पी अपराधियों का मनोबल बढ़ा रही है.अपराधियों को सत्ता का संरक्षण भी मिल रहा है. इतनी हत्या बिहार में हो रही है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जुबान से एक शब्द भी नहीं निकलता है.

सरकार अपराध पर साध ली है चुटकी :बिहार के सर्वेसर्वा होते हुए भी पीड़ित परिजनों से मिलने जाना उचित नहीं समझते है और महागठबंधन में शामिल उनके सात दलों के नेता कहीं दिखते नहीं है, लेकिन अब वो कुढ़नी इलेक्शन में जरूर दिखेंगे क्योंकि अब उनके प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. सरकार द्वारा बांटी जा रही नियुक्ति पत्र पर भी चुटकी लेते हुए बोले कि जो दो तीन महीने से नौकरी कर रहा है. उनको नियुक्ति पत्र बांटा जा रहा है. चिराग ने आरा डीएम और एसपी को भी जमकर फटाकर लगायी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details