बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुरः कोरोना से देश को उबारने के लिए बच्चे रख रहे रोजा, करते हैं 5 वक्त की नवाज अदा

देशवासियों को कोरोना महामारी से राहत पहुंचाने के लिए छोटे-छोटे बच्चें रोजाना रोजे रख रहे हैं. साथ ही पाचों वक्त की नवाज भी अदा करते हैं.

भोजपुर
भोजपुर

By

Published : May 10, 2020, 2:42 PM IST

भोजपुरःवैश्विक महामारी कोरोना से पूरी दुनिाय तबाह है. हर कोई इससे बचाव का उपाय खोज रहा है. सरकारी और गैर सरकारी संस्थान लोगों की मदद के लिए सामने आ रहे है. इस बीच जिले से बेहद सुकून पहुंचाने वाली तस्वीर सामने आई है.

लोगों के लिए मांगते हैं दुआ
जिले में स्थित पीरो के भागलपुर मुहल्ला निवासी जावेद खान के 7 वर्षीय पुत्र रेहान और 6 वर्षीय पुत्री आलिया फातिमा लोगों को कोरोना के संकट से उबारने के लिए रोजाना रोजे रख रही है. बच्चे दिन भर भूखे-प्यासे लोगों के लिए दुआएं मांग रहे हैं.

वहीं, मोआंप कला गांव के शाइस्ता निशा, कास्मीन खातून और आरिस भी लगातार आठ दिनों से रमजान के रोजे रख रहे हैं. सभी की उम्र 6 वर्ष के करीब है. बच्चे रमजान में पांचों वक्त के नमाज अदा कर रहे है. बच्चों ने बताया के देश वासियों को कोरोना के काल से बचाने की दुआ मांगता हूं.

दोनों भाई-बहन रख रहे हैं रोजा

बरकत का महीना है रमजान
मौलाना इम्तियाज खान असरफी ने कहा कि रमजान बहुत बरकत का महीना है. इसमें पूरे एक महीना जो रोजा रखता है और पांच वक्त का नमाज पढ़ते है. अल्लाह उनकी हर मुराद पूरी करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details