भोजपुर:नवादा थाना क्षेत्र के गोड़ना रॉड में ऑटो की चपेट में आने से 10 वर्षीय एक बच्ची की मौत हो गई. जिसके बाद परिजन और स्थानीय लोगों ने मिलकर आरा-सासाराम राज्यमार्ग पर आगजनी कर सड़क जाम कर दिया और मुआवजे की मांग करने लगे.
सड़क किनारे खेल रही थी बच्ची
बताया जा रहा है कि नवादा थाना के पावर गंज के राज किशोर यादव की 10 वर्षीय बच्ची ज्योति घर से बाहर सड़क किनारे खेल रही थी. तभी विपरीत दिशा से आ रही ऑटो बच्ची के ऊपर ही पलट गई. जिससे 10 वर्षीय ज्योति उर्फ निक्की बुरी तरह घायल हो गई.
परिजनों ने किया सड़क जाम
दुर्घटना के बाद परिजन उसे आनन-फानन में आरा सदर अस्पताल लेकर आये. लेकिन यहां डॉक्टर ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद आक्रोशित परिजनों ने वापस घर जाकर आरा-सासाराम राज्यमार्ग पर आगजनी कर दिया और सड़क जाम कर दिया.
पांच लाख मुआवजे की मांग
सड़क जाम से कुछ ही देर में वाहनों की लंबी कतार लग गई. जिसके बाद मौके पर नवादा थाना पुलिस पहुंची और परिजनों को समझाने-बुझाने में जुट गई. लेकिन परिजन 5 लाख मुआवजे की मांग पर अड़े रहे. जैसे-तैसे पुलिस ने परिजनों को समझाया और जाम को छुड़वाया.