भोजपुर: जिले में टाउन प्लस टू हाई स्कूल में शतरंज संघ की ओर से चार दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन डॉ. एसके रूंगटा ने शतरंज का चाल चलकर किया. इस प्रतियोगिता में 100 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. वहीं, डॉ. केएन सिन्हा ने प्रतियोगिता की अध्यक्षता की. डॉ. एसके रुंगटा ने कहा कि इस खेल का विस्तार इस जिले में लगातार हो रहा है. उन्होंने कहा कि खेल खेलने से जीने की प्रेरणा मिलती है और इंसान अपने जीवन में सफल हो पाता है. उन्होंने शतरंज संघ को हर तरह के आर्थिक सहयोग देने की बात कही.
'एकाग्रता एक आध्यात्म है'
समारोह के अध्यक्ष डॉ. केएन सिन्हा ने कहा की शतरंज खेलने से एकाग्रता प्राप्त होती है, जिससे बच्चे जीवन में ऊंचे से ऊंचा लक्ष्य प्राप्त करते हैं. देश और राष्ट्र की सेवा करते हैं. इस खेल में दिमागी कसरत होती है. इस खेल को खेलने वाला कभी गलत काम नहीं करता. उन्होंने कहा कि 'एकाग्रता एक आध्यात्म है'. अध्यात्म और तपस्या करने से मनुष्य सफल होता है. उन्होंने जिला शतरंज संघ को एक शतरंज की घड़ी देने की घोषणा की.
100 खिलाड़ियों ने लिया भाग
संघ के सचिव डॉ. मो. सैफ ने बताया कि इस टूर्नामेंट में 100 शतरंज खिलाड़ियों ने भाग लिया. इंटर स्कूल शतरंज और सीनियर ओपन शतरंज प्रतियोगिता का द्वितीय चक्र का मैच गुरुवार की सुबह होगा. उदघाटन समारोह में जय सिन्हा, फिरोज आलम, धर्मेन्द्र सिंह, एकता सिंह, माउंट लिट्रा के राहुल कुमार, संभावना के दीपक, विजय कुमार, समीर श्रीवास्तव, शमशाद आलम, कुंदन कुमार मौजूद रहे.