भोजपुर:दानापुरपीपा पुल पर हुए हादसा में बड़हरा प्रखंड क्षेत्र के एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई थी. इस मामले में आपदा विभाग ने 4/4 लाख रुपये का चेक मृतक के परिजन सिरिसिया गांव निवासी राजेश सिंह को दिया. अंचलाधिकारी बड़हरा ने अंचल कार्यालय में मृतक के परिजन को कुल 8 लाख रुपये का चेक प्रदान किया.
ये भी पढ़ें:पटना: पीपा पुल से गंगा नदी में गिरी जीप, 9 की मौत, जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम का गठन
परिजनों को दिया गया चेक
वहीं तीसरी मौत स्व. परशुराम सिंह की पत्नी अनुरागो कुंवर की हुई थी. उनके चार पुत्र हैं. उनका शपथ पत्र और वंशावली जमा करने के बाद विभाग आश्रित को 4 लाख का चेक दे सकता है. अंचलाधिकारी राम बचन राम ने बताया कि मृतक सुमन कुमारी उर्फ माधुरी कुमारी (14) और प्रियांशु कुमार (10) के परिजन पिता राजेश सिंह को चेक दिया गया.
ये भी पढ़ें:पटना: पीपा पुल से गंगा नदी में गिरी जीप, 9 की मौत, कई लापता, मृतकों के परिजन को मुआवजा
23 अप्रैल को हुआ था हादसा
बता दें कि 23 अप्रैल को दानापुर के पास एक जीप अनियंत्रित होकर पीपा पुल की रेलिंग तोड़ते हुए गंगा नदी में समा गई थी. जिसमें 9 लोगों की मौत हो गयी थी. मरने वालों में बड़हरा प्रखंड के सिरिसिया गांव के एक ही परिवार के तीन लोग शामिल थे.