भोजपुर: कोरोना वायरस की तैयारी को लेकर स्वास्थ्य विभाग बड़े-बड़े दावे कर रहा है. लेकिन ये दावे जमीन पर नहीं दिखते हैं. भोजपुर के कोइलवर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पेयजल की व्यवस्था तक नहीं है. पानी के लिए मरीज काफी परेशान होकर इधर उधर-भटकते नजर आ रहे हैं.
भोजपुर के कोइलवर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल परिसर में लगा चापाकल कई महीनों से खराब है. ऐसे में अस्पताल में आए मरीजों को पीने के लिए पानी नहीं मिल रहा है. यहां डॉक्टर्स अपनी सुविधा के लिए अपने केबिन के पास ही आरओ पानी फिल्टर लगा रखा है, लेकिन महीनों से खराब चापाकल नहीं बनवा पा रहें हैं.