बिहार

bihar

ETV Bharat / state

20 हजार रुपए की घूस लेते पकड़ी गई CDPO, गिरफ्तार होकर भी लगाती रही ठहाके - female cdpo arrested

भोजपुर में विजिलेंस की टीम (Vigilance team) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए घूस (Bribe) लेते तरारी प्रखंड की महिला सीडीपीओ (CDPO) को गिरफ्तार किया है. पढ़ें रिपोर्ट..

Bhojpur News
Bhojpur News

By

Published : Aug 12, 2021, 6:13 PM IST

Updated : Aug 12, 2021, 7:27 PM IST

भोजपुर:बिहार के भोजपुर में घूस (Bribe) लेते तरारी प्रखंड की महिला सीडीपीओ (CDPO) को गिरफ्तार किया गया है. घूसखोर (Briber) महिला सीडीपीओ को रंगेहाथ पकड़ा गया है. विजिलेंस की टीम (Vigilance team) गिरफ्तार महिला सीडीपीओ से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान भी महिला सीडीपीओ ठहाके लगाती रही.

ये भी पढ़ें-LIVE VIDEO: थाने में रिश्वत ले रहे दारोगा... वीडियो वायरल होते ही एक्शन में आए अधिकारी

घटना भोजपुर जिले के तरारी थाना इलाके की है. विजिलेंस की टीम ने तरारी ब्लॉक से सीडीपीओ मंजू कुमारी को घूस लेते हुए रंगेहाथ दबोचा है. बताया जा रहा है कि आंगनबाड़ी सेविका से क्रय पंजी पर हस्ताक्षर के लिए सीडीपीओ मंजू कुमारी ने 20 हजार रुपये घूस की मांग की थी. घूस की रकम आंगनबाड़ी सेविका से क्रय पंजी पर साइन करने के एवज में वसूली जा रही थी.

घूसखोर सीडीपीओ को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम किसी गुप्त स्थान पर ले जाकर पूछताछ कर रही है. गिरफ्तार मंजू कुमारी रोहतास के गोसलडीह की निवासी है. घूस की रकम आंगनबाड़ी सेविका से क्रय पंजी पर साइन करने के एवज में वसूली जा रही थी. इस बात की शिकायत सेविका के पति तरारी प्रखंड के इमादपुर निवासी विकास पांडेय द्वारा निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम से की गई थी.

ये भी पढ़ें-VIDEO: बेगूसराय की 'घूसखोर' महिला सिपाही..जो बड़ी 'ईमानदारी' से लेती है रिश्वत, कई वीडियो वायरल

मामले में निगरानी ने जाल बिछा कर सीडीपीओ को 20 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार कर लिया. निगरानी की टीम में कई महिला अधिकारी भी साथ थीं. गिरफ्तारी के बाद सीडीपीओ को निगरानी टीम सीधे पटना लेकर गई. वहीं, सीडीपीओ के गिरफ्तारी के साथ तरारी की एक सेविका रीता देवी को भी निगरानी की टीम ने सीडीपीओ कार्यालय से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सेविका का नाम रीता देवी बताया गया. सेविका पर आरोप है कि सीडीपीओ घूसखोरी में उसका साथ देती थी.

बता दें कि बिहार में लगातार ऐसे मामले सामने आ रहे हैं, जिसमें अधिकारी सरेआम लोगों से घूस ले रहे हैं. जिसके बाद बिहार के सुशासन पर सवाल उठना लाजमी है. कुछ दिनों पहले मुजफ्फरपुर जिले में भी एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक पुलिसकर्मी दो युवकों से पैसे लेते दिखाई दिया. वहीं, बिहार के बेगूसराय में भी महिला सिपाही के घूस लेते एक साथ कई वीडियो तेजी से वायरल हुए थे. जिसमें महिला पुलिसकर्मी लोगों से अवैध वसूली करती देखी. महिला सिपाही ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) में कार्यरत थी.

Last Updated : Aug 12, 2021, 7:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details