भोजपुर: जिले में कोईलवर पुल पर ट्रैफिक पुलिस के जवान अवैध वसूली करते थे. साथ ही नो एंट्री में एंट्री दिलाने के नाम पर पैसा वसूलते थे. इस खबर को ईटीवी भारत ने लगातार दिखाया था. जिसका असर हुआ है. ईटीवी भारत की खबर दिखाए जाने के बाद कोईलवर पुल पर सीसीटीवी कैमरे लगवा दिये गये है. साथ ही नो एंट्री में बालू लदे ट्रक पर भी रात में रोक लगी दी गयी है.
भोजपुर: ETV भारत की खबर का असर, कोईलवर पुल पर लगे 12 CCTV कैमरे - ट्रैफिक पुलिस अवैध वसूली करते
जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए नगर पंचायत को कहा है कि कोईलवर पुल पर सालों से बंद पड़े सीसीटीवी को तुरंत शुरू करवाया जाए. जिसके बाद नगर पंचायत ने पुल पर बंद सीसीटीवी कैमरा को चालू करवा दिया है.
![भोजपुर: ETV भारत की खबर का असर, कोईलवर पुल पर लगे 12 CCTV कैमरे bhojpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5398656-thumbnail-3x2-bhojpur.jpg)
बंद सीसीटीवी चालू
जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुये नगर पंचायत को कहा है कि कोईलवर पुल पर सालों से बंद पड़े सीसीटीवी को तुरंत शुरू करवाय जाये. जिसके बाद नगर पंचायत ने पुल पर बंद सीसीटीवी कैमरा को चालू करवा दिया है. साथ ही पुल पर लगे सीसीटीवी कैमरों की निगरानी जिलाधिकारी, एएसपी और एसडीओ मोबाइल से करेंगे.
12 जगहों पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरे
वहीं, जब इस संबंध में नगर पंचायत कोईलवर के कार्यपालक जुल्फकार अली से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि कोईलवर नगर पंचायत में कुल 12 जगहों पर सीसीटीवी लगाया गया है. कार्यपालक ने बताया कि कोईलवर पुल पर पहले से ही सीसीटीवी कैमरा लगाया गया था. लेकिन पुल पर लगे कैमरों को कुछ असामाजिक तत्व खराब कर देते थे . उसका तार काट देते थे. लेकिन अब इसकी निगरानी जिलाधिकारी, एएसपी और एसडीओ मोबाइल से कर सकेंगे.