आरा:जिले के सहार थाना क्षेत्र के हातिमगंज गांव के समीप एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. इस घटना के बाद युवक का शव गांव के समीप से बरामद किया गया है. इस हत्याकांड मामले के बाद गांव और आसपास के इलाके में सनसनी मच गई है.
आरा: बालू कारोबारी की चाकू मारकर हत्या, सड़क किनारे फेंका शव - बालू कारोबारी की हत्या
जिले में एक बालू कारोबारी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई है. इसके बाद शव को सड़क के किनारे फेंक दिया गया. इस हत्याकांड मामले में कारण पता नहीं चल सका है. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
युवक की हत्या
इस घटना के संबंध में बताया गया है कि युवक बालू लोडिंग कराने के लिए गया था. इसी बीच अपराधियों ने चाकू से गोद गोदकर बालू कारोबारी की हत्या कर दी और शव को सड़क किनारे फेंक दिया. इस घटना में मृतक की पहचान सहार थाना क्षेत्र के बडकी खडांव निवासी उधो मौआर के पुत्र छोटू कुमार के रूप में की गई है.
जांच में जुटी पुलिस
इस हत्याकांड मामले के बाद आक्रोशित लोगों ने हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया है. इससे वाहनों का आवागमन ठप्प हो गया है. वहीं इस घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.