बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर: यात्रियों से भरी बस 10 फीट गहरे गड्ढे में पलटी

एनएच-84 पर बाइक सवार को बचाने के चलते यात्रियों से भरी बस दस फीट गहरे गड्ढे में जा पलटी. यात्रियों की चीख-पुकार सुन मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने शीशा तोड़ सभी को बाहर निकाला.

गड्ढे में पलटी बस
गड्ढे में पलटी बस

By

Published : Dec 14, 2019, 5:58 PM IST

भोजपुर: जिले के बिहियां थाना क्षेत्र के एनएच-84 पर यात्रियों से भरी बस एक गड्ढे पर पलट गई. इस हादसे में ड्राइवर और खलासी समेत 15 से 20 लोग घायल हो गए. ग्रामीणों की मदद से बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला गया. सभी घायलों को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल भेजा गया है.

हादसा एनएच-84, सोन होटल के पास अमराई नवादा में हुआ है. यहां बाइक सवार को बचाने के चलते बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे दस फीट गहरे गड्ढे में जा गिरी. इस हादसे के बाद यात्रियों की चीख पुकार सुनकर पास गांव के लोग मौके पर जा पहुंचे. उन्होंने बस का शीशा तोड़ते हुए सभी घायलों को बाहर निकाला. आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई. जख्मी लोगों के नाम-पते की जानकारी अभी नहीं हो सकी है. बताया जा रहा है तिवारी मोटर बस सर्विस की ये बस आरा से शाहपुर की ओर जा रही थी.

गड्ढे में पलटी बस

तेज रफ्तार बनी हादसे की वजह...
पुलिस के पहुंचने से पहले जख्मियों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा जा चुका था. बता दें कि एनएच-84 पर फोरलेन का निर्माण कार्य चल रहा है. इसके चलते एक ही लेन पर दोनों तरफ के वाहन तेज गति से दौड़ रहे हैं. इसके चलते दुर्घटना हुई है. ऐसा माना जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details