भोजपुर:जिले के पीरो थाना क्षेत्र में बस पलटने से कंडक्टर की मौत हो गई. जबकि, करीब दर्जन भर यात्री घायल हो गए हैं. सड़क हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल यात्रियों को अस्पताल पहुंचाया.
भोजपुर: बस पलटने से कंडक्टर की मौत, आधा दर्जन यात्री घायल - बिहिया
भोजपुर में यात्री बस पलटने से मौके पर ही कंडक्टर की मौत हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो हादसा बहुत ही दर्दनाक था. लोगों ने बताया कि सामने से आ रही 4 पहिए वाहन के चकमे से यह घटना घटी.
वाहन के चकमे की वजह से हुई घटना
मृतक बस कंडक्टर की पहचान भोला खान के रुप में हुई है, जो पीरो का रहने वाला था. स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क पर सामने से 4 पहिया वाहन आ रही थी. इसी दौरान दूसरी तरफ से आ रही वाहन से बस ड्राइवर चकमा खा गया. इसके बाद ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया. घटना के दौरान करीब आधा दर्जन यात्री घायल हो गए. आनन-फानन में घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने पीरो अस्पताल पहुंचाया. 3 लोगों की हालत गंभीर होने की वजह से उन्हें आरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
कंडक्टर बस के गेट पर ही खड़ा था
जानकारी के अनुसार मृतक भोला खान बस के गेट पर खड़ा था. वहीं, बस बांयी तरफ पलट गई. जिसकी वजह से वह खुद को बचा नहीं सका. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यह हादसा बड़ा ही दर्दनाक था. बताया जा रहा है कि बस पीरो से बिहिया जा रही थी.