आरा:बिहार केआरा में कैदी वार्ड में नोटों की गड्डी मिलने की पुष्टि खुद भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार यादव ने की है. उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान पुलिस की सघन तलाशी में कैदी वार्ड में इलाजरत बंदी नईम मियां के तकिया के नीचे से 70 हजार रुपये बरामद हुए हैं. हालांकि पुलिस कप्तान ने फिलहाल यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि इतनी भारी रकम इलाजरत बंदी के पास कैसे आए और उसे किस काम में लगाना था. वहीं उन्होंने सुरक्षा में तैनात पुलिस पदाधिकारी और वहां मौजूद कर्मियों के खिलाफ लापरवाही बरतने के आरोप में कार्रवाई करने की बात कही है.
ये भी पढ़ें: ऑपरेशन क्लीन: आरा जेल में जमीन के अंदर से मिले 35 मोबाइल, तीन अधिकारी सस्पेंड
आरा में अपराधी नईम मियां के पास नोटों के बंडल मिले:एसपी ने बताया कि जिला प्रशासन के द्वारा आरा सदर अस्पताल स्थित कैदी वार्ड की सुरक्षा के दृष्टिकोण से आरा एसडीएम ज्योति नाथ शहदेव और आरा सदर एएसपी हिमांशु के नेतृत्व में नगर थानाध्यक्ष संजीव कुमार और नवादा थानाध्यक्ष अविनाश कुमार के साथ-साथ भारी संख्या में पुलिस बल के द्वारा सदर अस्पताल के कैदी वार्ड का निरीक्षण किया गया. जहां कुख्यात बंदी नईम मियां के पास से 70 हजार रुपये नगद मिले हैं.
कैदी वार्ड में मंगवायी थी रंगदारी की रकम! :एसपी ने भले ही रकम को लेकर स्पष्ट जानकारी नहीं दी लेकिन पुलिस सूत्रों की मानें तो यह कार्रवाई भोजपुर एसपी ने गुप्त सूचना के आधार पर की है. दरअसल पुलिस अधीक्षक को यह सूचना मिली थी कि कैदी वार्ड में इलाजरत बंदी नईम मियां ने कैदी वार्ड में रंगदारी की मोटी रकम मंगवायी है. इस काम में उसके किसी शागिर्द ने उसकी मदद की है. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस अधिकारियों को निर्देश देते हुए सघन तलाशी का आदेश दिया था. जिसके फलस्वरूप यह कार्रवाई की गई है.
कौन है नईम मियां?: नईम मियां आरा-बक्सर से लेकर उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आतंक का पर्याय माना जाता है. कई मामलों में वह आरोपी है. आरा स्टेशन परिसर में बहुचर्चित गोली व्यवसायी कृष्णा सिंह हत्याकांड में भी वह आरोपी है. उसके खिलाफ मुंबई में 5 लाख की सुपारी लेकर हत्या करने का भी आरोप है. बिहार पुलिस ने उस पर 50 हजार का इनाम घोषित किया था. हालांकि बाद में उसे आरा एसपी के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था.