भोजपुर:बिहार के भोजपुर में ब्राउन शुगर जब्त (Brown Sugar Seized in Bhojpur) किया गया है. भोजपुर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए तस्करी किये जा रहे एक करोड़ से अधिक का ब्राउन शुगर जब्त किया है. गुप्त सूचना पर की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने जब्त ब्राउन शुगर के साथ 6 तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्करों के पास से 444 ग्राम ब्राउन शुगर, एक डिजिटल वेटिंग मशीन, 2 बाइक, 7 मोबाइल और 19, 500 रुपया नकद भी बरामद किये गए.
ये भी पढ़ें-राजधानी पटना में ब्राउन शुगर की तस्करी, 350 पुड़िया के साथ तस्कर गिरफ्तार
'सोमवार को पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नगर थाना के सिंगही बायपास के पास निर्माणाधीन फोरलेन के करीब ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री होनेवाली है. पुलिस ने तुरंत अपना जाल बिछाया और मौके से सौदा करते 4 कारोबारियों को रंगे हाथ ब्राउन शुगर के साथ दबोच लिया. पकड़े गए कारोबारियों की निशानदेही पर पुलिस ने गिरोह के दो और लोगों को गिरफ्तार कर लिया.'- विनोद कुमार, डीएसपी, मुख्यालय