भोजपुर:बिहार के आरामें तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने तीन (high speed scorpio trampled in bhojpur) लोगों को रौंद डाला. इंटर परीक्षा से लौट रहे बाइक सवार भाई-बहन की इलाज के दौरान मौत हो गई. जबकि एक अन्य युवती गंभीर रूप से जख्मी हो गई. जिसका इलाज फिलहाल सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के दावा गांव के पास की है. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने घटनास्थल के पास आगजनी कर बिहिया-जगदीशपुर मुख्य सड़क को जाम कर दिया.
ये भी पढ़ें : Bhojpur Crime: बारात में डीजे बजाने के विवाद में दो को मारी गोली, मौत के बाद मचा बवाल
बाइक से तीनों जा रहे थे घर:घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि धनगाई थाना क्षेत्र के चकवा गांव निवासी स्व विश्मिला खान का 20 वर्षीय पुत्र तौकीर खान अपनी चचेरी बहन निकहत परवीन और पड़ोस की लड़की रोजी खातून को इंटर परीक्षा दिलाने के लिए बाइक से बिहियां हाईस्कूल गया था. जहां परीक्षा समाप्त होने के बाद तीनों लोग एक ही बाइक पर सवार हो कर वापस अपने घर लौट रहे थे.
स्कॉर्पियो लेकर चालक मौके से फरार:जगदीशपुर थाना क्षेत्र के दावा गांव के पास सामने से तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने उनकी मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में तीनों लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए. हालांकि सड़क दुर्घटना के बाद स्कॉर्पियो चालक मौके से फरार हो गया. इधर सड़क हादसे के बाद मौके पर मौजूद अस्थनीये लोग और राहगीरों के मदद से जख्मियों को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया
परिजनों ने किया सड़क जाम:परिजनों ने बताया कि इलाज के दौरान चकवा गांव निवासी मो निसार की 22 वर्षीय बेटी निकहत परवीन और चचेरे भाई 20 वर्षीय तौकीर खान की इलाज के दौरान मौत हो गई.जबकि इस हादसे में जख्मी 20 रोजी खातून को सदर अस्पताल रेफर कर पटना पीएमसीएच भेज दिया गया. वही घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने बिहियां-जगदीशपुर मुख्य सड़क को जाम कर घंटों परिचालन को बाधित कर भोजपुर प्रसाशन के खिलाफ नारेबाजी करते रहे.