बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर: 2 फीट ऊपर पानी बह रहे पुल पर आवाजाही को मजबूर हैं लोग

बनास नदी पर बना पुल बाढ़ में डूब गया है. इससे यातायात बुरी तरह प्रभावित है. बावजूद लोग जरूरी कामकाज करने के लिए इसका उपयोग कर रहे हैं.

बारिश के कारण नदी उफान पर
बारिश के कारण नदी उफान पर

By

Published : Aug 14, 2020, 7:10 PM IST

भोजपुर(आरा):सरकार गांव विकास की बात कहती है. लेकिन जिले के गड़हनी में बनास नदी पर बना पुल अब लोगों के लिए खतरा साबित हो रहा है. लगातार हुई बारिश के कारण नदी उफान पर आ गई है. पुल से 2 फीट ऊपर पानी बह रहा है. फिर भी लोग बिना रेलिंग वाले इस पुल से अपनी जरूरत पूरी करने के लिए आवाजाही कर रहे हैं.

गड़हनी गांव को जोड़ने वाला यह पुल नया बाजार सब्जी मंडी के पास बनास नदी पर बना है. इसका निर्माण 1999 में हुआ था. इस पुल से पुरानी बाजार, शिव मंदिर, तीनघरवा,सिहार, बरघारा तक आसानी से पहुंचा जा सकता है. लेकिन पुल पर बारिश का पानी आ जाने से आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया है.

मजबूरी में पुल का उपयोग कर रहे लोग
स्थानीय लोगों की मानें तो वे पुल से जान हथेली पर रखकर आवागमन करते हैं. वहीं अन्य लोग 1 किलोमीटर की दूरी तय करके यात्रा करने को विवश हैं. बरसात का मौसम है और नदी उफान पर है, कभी भी कोई भी हासदा घट सकता है. स्थानीय ग्रामीणों ने कई बार जनप्रतिनिधि से इसके लिए गुहार लगाई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details