भोजपुर: जिले के आरा में शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग की घटना पर लगाम नहीं लग पा रहा है. जिसकी वजह से आए दिन घटनाएं भी घट रही है. कुछ ऐसा ही मामला बिहिया थाना क्षेत्र के अस्पताल रोड़ में देखने को मिला है. जहां जयमाला के वक्त हो रहे हर्ष फायरिंग में दुल्हन के भाई को अचानक गोली लग गई और वह बुरी तरह से जख्मी हो गया. गोली किसने और कैसे चलाई इसकी जानकारी नहीं है.
हर्ष फायरिंग में बच्चे को लगी गोली
हर्ष फायरिंग में बच्चे के जख्मी होने की जानकारी जैसे ही वहां शादी समारोह में जुटे लोगों को लगी उनके बीच अफरा तफरी का माहौल हो गया. आनन-फानन में परिजन जख्मी बच्चे को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाए. जहां चिकित्सक ने घायल किशोर की हालत गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया.