बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आरा-छपरा पुल के पिलर से टकराकर गंगा में डूबी नाव, 6 लापता, 6 तैरकर बचे - बड़हरा प्रखंड

बिहार के सारण जिला में आरा-छपरा पुल के पिलर से टकराकर नाव गंगा नदी (Ganga River) में डूब गई. हादसे का शिकार हुए 6 लोग गायब हैं. उनकी तलाश चल रही है. 6 लोगों ने तैरकर अपनी जान बचाई.

crying woman
रोती-बिलखती महिला

By

Published : Aug 10, 2021, 8:10 PM IST

भोजपुर: बिहार के भोजपुर (Bhojpur) जिला के लोगों से भरी एक नाव सारण में आरा-छपरा पुल के पिलर से टकराकर गंगा नदी में डूब गई. नाव में 12 लोग सवार थे, जिनमें से 6 तैरकर बच गए, लेकिन 6 लापता हैं. घटना सोमवार देर रात घटी. सभी उत्तर प्रदेश के बलिया में मेला देखने गए थे. लौटते समय हादसा हो गया.

यह भी पढ़ें-Patna Flood: बाढ़ के पानी से मोरहर नदी पर बना पुल टूटा, 12 गांवों का कटा संपर्क

प्राप्त जानकारी के अनुसार भोजपुर के बड़हरा प्रखंड क्षेत्र के सेमरा गांव के 12 लोग निजी नाव से उत्तर प्रदेश के बलिया में शनिवार को मेला देखने गए थे. वे लोग सोमवार रात नाव से वापस आ रहे थे. इसी दौरान गंगा की उफनाती धारा के चलते नाव सारण जिले के सूरतपूर गांव के समीप आरा-छपरा पूल के पिलर से टकराकर डूब गई.

देखें वीडियो

नाव पर सवार 12 लोगों में से 6 तैरकर बच गए. नदी में मौजूद दूसरी नाव के नाविक ने सभी को बचाया. लापता लोगों के नाम मनोज पांडे, नरेश राय, दिनेश राय, रमेशर राय, बिलर राय और बड़का राय हैं. तैरकर बाहर आये लोगों के नाम रामबाबू राय, संजय राय, मेला राय, मंगरू राय, शैलेश राय और जय राय हैं. पुलिस लापता लोगों की तलाश में लगी है. गंगा में सर्च ऑपरेशन चलाया गया है. लापता लोगों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

"लौटते समय नाव पुल से टकराकर डूब गई. उसपर सवार हमलोग पानी में डूबने लगे थे. मैं प्लास्टिक के एक गैलन की मदद से बच गया. गैलन नाव में था. नाव डूबी तो मेरे हाथ गैलन लग गया. उसकी मदद से मैं तैर रहा था. नदी पार कर रही दूसरी नाव के नाविक ने मुझे बचाया."- रामु, प्रत्यक्षदर्शी

यह भी पढ़ें-राजधानी में आने वालों पर पुलिस की पैनी निगाह, खोजी कुत्तों के साथ हो रही सघन चेकिंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details