बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आरा-छपरा पुल के नीचे टकराकर पलटी नाव, 6 लोग लापता!

छपरा के पास गंगा नदी में नाव डूबने की जानकारी सामने आयी. जिसमें भोजपुर जिले के 6 लोगों के लापता होने की खबर है. पढ़ें पूरी खबर...

गंगा में नाव हादसा
गंगा में नाव हादसा

By

Published : Aug 10, 2021, 12:41 PM IST

भोजपुर:बिहार (Bihar) के भोजपुर (Bhojpur) जिले के बड़हरा थाना क्षेत्र के सेमरा गांव के 6 लोगों की गंगा (Ganga) में लापता होने की जानकारी सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि सेमरा गांव के लोग प्राइवेट नाव से जा रहे थे. इसी दौरान छपरा के डोरीगंज के पास नाव आरा-छपरा पुल के पिलर से टकरा कर डूब गई. जिसमें 6 लोग लापता हैं.

ये भी पढ़ें:समस्तीपुर में भीषण नाव हादसा, 5 शव बरामद, 2 की खोज जारी

हालांकि अब तक इस घटना की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है कि कितने लोग हादसे का शिकार हुए हैं और लापता लोग कहां के रहने वाले हैं. आरा सदर एसडीपीओ विनोद कुमार से इस घटना के संबंध में जानकारी लेने का प्रयास किया गया तो उन्होंने कहा कि अभी इस घटना की जानकारी नहीं है.

वहीं इस घटना को लेकर बड़हरा थाना के थाना प्रभारी ने बताया कि छपरा के समीप नाव हादसा होने की सूचना है लेकिन हादसे में कौन लोग हैं, इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है. पुलिस घटना के संबंध में जानकारी जुटाने की प्रयास कर रही है.

ये भी पढ़ें:Bagaha News: गंडक नदी में पुल के पाये से टकराकर पलटी नाव, 2 लापता

ABOUT THE AUTHOR

...view details