बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर : आरा में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मुफ्त में किया काढ़े का वितरण - BJP workers distribute free kadha

काढ़ा बना रहे बीजेपी कार्यकर्ता ने बताया कि इसमें घरेलू खान-पान में उपयोग होने वाली अदरक, गिलोय, काली मिर्च, गुड, लौंग और तुलसी पत्ता जैसे कई आयुर्वेदिक औषधियों का इस्तेमाल किया गया है. जिनको गर्म पानी में उबाल कर चाय के रूप में परोसा जा रहा है.

भोजपुर
भोजपुर

By

Published : Aug 4, 2020, 5:55 PM IST

भोजपुर :जिले में कोरोना संक्रमण का खतरा लागातार बढ़ता जा रहा है. इसी क्रम में भोजपुर स्थित शाहपुर इलाके में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं ने नमो काढ़ा का नि:शुल्क वितरण किया. बीजेपी की पूर्व विधायक मुन्नी देवी की टीम इन दिनों नमो काढ़ा बनाकर लोगों में नि:शुल्क वितरण कर रही है. वहीं स्थानीय लोग भी बड़े उत्साह के साथ काढ़ा का सेवन कर रहे हैं.

भोजपुर में काढ़ा बनाता सामाजिक कार्यकर्ता

मौके पर काढ़ा बना रहे बीजेपी कार्यकर्ता ने बताया कि इसमें घरेलू खान-पान में उपयोग होने वाली अदरक, गिलोय, काली मिर्च, गुड़, लौंग और तुलसी पत्ता जैसे कई आयुर्वेदिक औषधियों का इस्तेमाल किया गया है. जिनको गर्म पानी में उबाल कर चाय के रूप में परोसा जा रहा है. बीजेपी नेता ने कहा कि संकट की घड़ी में शरीर के इम्यूनिटी को बनाए रखने में यह काढ़ा काफी मददगार है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

आयुष मंत्रालय के गाइडलाइन के अनुसार काढ़ा
नमो काढ़ा टी स्टॉल का संचालन बीजेपी नेता मुक्तेश्वर ओझा के नेतृत्व में किया जा रहा है. जिसके अंतर्गत शाहपुर क्षेत्र समेत बिहिया बाजार, बहोरनपुर, करनामेपुर सहित कई दर्जनों बाजार और चट्टियों में लोगों को काढ़ा पिलाया जा रहा है. बीजेपी नेता मुक्तेश्वर ओझा उर्फ भुवर ओझा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के अह्वान पर हम लोग कोरोना संक्रमण का प्रसार रोकने के उद्देश्य से आयुष मंत्रालय द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार काढ़ा बनाकर लोगों को पिला रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details