भोजपुर: ब्राह्मणों को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के विवादित बयान पर एक के बाद एक हमले हो रहे हैं. पूर्व मंत्री व भाजपा विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह (BJP MLA Raghavendra Pratap Singh) ने मांझी के बयान की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि जीतन राम मांझी पर उम्र का प्रभाव पड़ने लगा है. इसलिए इस तरह की निंदनीय बयानबाजी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: जीतनराम मांझी विवाद: कांग्रेस ने कहा- 'NDA की शह पर दी गई ब्राह्मणों को गाली', BJP ने किया पलटवार
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के ब्राह्मणों पर दिये गये बयान के चलते बिहार के राजनीतिक हलके में चर्चा गरमायी हुई है. करीब सभी दलों के नेताओं ने मांझी की निंदा की है. सोशल मीडिया पर भी मांझी को काफी फजीहत झेलनी पड़ रही है. लोग उन्हें जमकर लताड़ लगा रहे हैं.