बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Road Accident In Bhojpur: सड़क हादसे में BJP मंडल अध्यक्ष की मौत, उनकी रिश्तेदार की हालत नाजुक - भोजपुर में बीजेपी नेता की सड़क हादसे में मौत

बिहार के आरा में सड़क हादसे में बीजेपी मंडल अध्यक्ष सुधीर कुमार की मौत हो गई. बड़ाहरा थाना अंतर्गत इलाके से मंदिर में पूजा करने के बाद वापस आते समय किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया. जिससे बाइक सवार सुधीर की मौत हो गई. वहीं उसके साथ गई उनकी साली बुरी तरह से जख्मी हो गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 18, 2023, 7:29 AM IST

आरा: बिहार के भोजपुर में सड़क हादसा (Road accident In Bhojpur) हुआ है. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दौलतपुर के पास सड़क दुर्घटना में बीजेपी के मंडल अध्यक्ष सह जमीरा पंचायत के पूर्व सरपंच की मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जख्मी को उठाकर स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया. वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक व्यक्ति की पहचान मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के जमीरा गांव निवासी सुधीर कुमार के रुप में हुई.

ये भी पढ़ें-Gopalganj Road Accident: बहन की शादी से पहले घर से निकली भाई की अर्थी, कार्ड बांटने जा रहे जीजा-साले की मौत

पूर्व सरपंच की मौत :स्थानीय लोगों के मुताबिक बीजेपी मंडल अध्यक्ष सुधीर कुमार अपनी साली के साथ बड़ाहरा थाना क्षेत्र के बखोरापुर मंदिर में पूजा कर वापस लौट रहे थे. उसी समय अज्ञात वाहन ने दोनों बाइक सवार को कुचल दिया. जिससे दौलतपुर इलाके के पास सुधीर कुमार की बाइक पलटने से दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों जख्मियों को सदर अस्पताल भेजा गया. जहां इलाज के दौरान डॉक्टर ने पूर्व सरपंच को मृत घोषित कर दिया. जबकि साली का इलाज जारी है.

साली का चल रहा इलाज: मृतक के जीजा गुप्तेश्वर प्रसाद ने बताया कि सुधीर कुमार अपनी साली के साथ बाइक से बखोरापुर मंदिर पूजा करने गया था. वहां से वापस आने के दौरान दौलतपुर के पास सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. जबकि मृतक की साली रूबी कुमारी घायल है. जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. पूर्व सरपंच सह मंडल अध्यक्ष की मौत के बाद सदर अस्पताल में कई स्थानीय नेता और जनप्रतिनिधि पहुंचे और परिजनों के सांत्वना दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details