बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चुनाव को लेकर BJP नेता ने विधानसभा क्षेत्र का किया दौरा, जनता से जुड़ने की कोशिश - खनगांव

बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने कमर कस ली है. सभी पार्टियां जनता को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर जनता की समस्याओं को सुन रही हैं.

Election preparation
चुनाव की तैयारी

By

Published : Sep 5, 2020, 5:21 PM IST

भोजपुर(कोइलवर):बिहार में चुनावी गतिविधियां तेज हो गई है. सभी राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने क्षेत्र में मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित करने में लगे हैं. इसी क्रम में बीजीपी नेता श्वेता सिंह ने शनिवार को संदेश विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सोन नदी की तराई के इलाकों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने सोन नदी के तट पर बसे एक छोटा सा कस्बा खनगांव भी गई. जहां स्थित झारखंडी नाथ के शिव मंदिर पर एक सभा का आयोजन किया.

विधानसभा क्षेत्र का दौरा
सभा में आम ग्रामीणों सहित काफी संख्या में ग्रामीण महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. यह देख बीजेपी नेता श्वेता सिंह ने कहा कि अब बदलाव हो रहा है. उन्होंने कहा कि महिलाओं की किसी सभा में इतनी संख्या में उपस्थित होना मेरे सक्रिय राजनीति में आने का सपना साकार करती है. उन्होंने खुद आगे बढ़कर सभी महिलाओं से बता की. इसके साथ ही उनकी समस्याओं को सुना और हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया.

जनता के बीच पहुंची बीजेपी नेता

युवाओं ने किया स्वागत
वहीं, इसके बाद युवाओं ने बीजेपी नेता से गांव भ्रमण की अपील की. युवाओं के इस गर्मजोशी से किए गए अपील को उन्होंने स्वीकार किया. उसके बाद युवाओं ने युवा शक्ति का परिचय दिया. उसकी गूज पुरे संदेश विधानसभा क्षेत्र में गुंज उठी. उनकी ओर से मिले इस प्यार से श्वेता सिंह भावविभोर हो गई और आजीवन मदद करने का आश्वासन दिया. इस कार्यक्रम में उनके साथ भारी संख्या में उनके समर्थक मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details