भोजपुरः बिहार केभोजपुर में गोलीबारीकी घटना (Firing in Bhojpur ) सामने आई है. यहां अपराधियों ने शुक्रवार को सुबह-सुबह बीजेपी नेता को निशाना बनाते हुए गोलीबारी की है. इस घटना में पूर्व मुखिया के बेटे सह बीजेपी नेता गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. जख्मी की पहचान बबलू सिंह के रूप में की गई है. बबलू सिंह शहर के चर्चित व्यक्ति हैं और उनके प्रभाव से ही उनकी मां कई बार अगिआंव पंचायत की मुखिया रह चुकी हैंपुलिस मौके पर पहुंच मामले की छानबीन में जुटी है. घटना नवादा थाना क्षेत्र के फ्रेंड्स कॉलोनी की है.
ये भी पढ़ेंः बेगूसराय की तर्ज पर आरा में फायरिंग, चंद कदम की दूरी से निकलने वाली थी शोभा यात्रा
भोजपुर में बीजेपी नेता को मारी गोली टहलने के दौरान मारी गोलीःआरा में आज उस वक्त अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. जब अहले सुबह नवादा थाना क्षेत्र के फ्रेंड्स कॉलोनी में दो की संख्या में नकाबपोश हथियारबंद अपराधियों ने पूर्व मुखिया के पुत्र व बीजेपी के नेता को ताबड़तोड़ गोली मारकर जख्मी कर दिया.अपराधियों ने बबलू सिंह को उनके घर के बाहर ही गोली मारी है. जख्मी हालत में उन्हें आरा के निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है. इस खूनी वारदात के प्रत्यक्षदर्शी की माने तो आज सुबह बबलू सिंह अपने घर से टहलने के लिए निकले हुए थे, तभी घर के समीप बाइक पर सवार दो नकाबपोश बदमाश उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दीघटना के बाद आस पास दहशत का माहौल है. सुबह-सुबह गोली चलने से आसपास अफरा-तफरी मच गई.
पूर्व के विवाद में मारी है गोलीः घायल युवक अगिआंव पंचायत के पूर्व मुखिया और लहरपा गांव निवासी प्रेमा देवी के पुत्र 37 वर्षीय बब्लू सिंह हैं. बबलू जिला बीजेपी के सक्रिय कार्यकर्ता भी है. जख्मी बबलू सिंह आरा के फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित अपने मकान में रहते हैं. इसमें बबलू सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घायल बीजेपी कार्यकर्ता व मुखिया पुत्र बबलू सिंह के परिजनों की माने तो घटना को अंजाम पूर्व के आपसी दुश्मनी में दी गई है, जो मुखिया चुनाव से जुड़ा हुआ है. घटना के बाद मौके पर मौजूद स्थानीय लोग और परिजनों ने घायल पूर्व मुखिया पुत्र को गंभीर अवस्था में शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सक की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है.
पुलिस कर रही मामले की जांचःघटना की सूचना मिलते ही तत्काल घटनास्थल पर आरा सदर के एएसपी हिमांशु कुमार और नवादा थाना पुलिस दलबल के साथ पहुंच पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है. इस पूरी घटना को लेकर हिमांशु कुमार ने बताया कि नकाबपोश बदमाशों द्वारा मुखिया पुत्र को गोली मारी गई है. पुलिस अनुसंधान कर रही है कि आखिरकार गोली किसने और क्यों मारा है.कांड में शामिल जो भी अपराधी होंगे उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.
" नकाबपोश बदमाशों द्वारा मुखिया पुत्र को गोली मारी गई है. पुलिस अनुसंधान कर रही है कि आखिरकार गोली किसने और क्यों मारा है.कांड में शामिल जो भी अपराधी होंगे उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. अभी प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है " -हिमांशु कुमार, एएसपी