भोजपुर: बिहार में प्याज की कीमतें आसमान छू रही हैं. ऐसे में लोग प्याज के आंसू रोने पर मजबूर हैं. जिले में भी प्याज की कीमत तकरीबन 70 रुपये प्रति किलो से 80 रुपये प्रति किलो तक है. ऐसे हालात में आम लोगों को थोड़ी राहत देने के लिए बिस्कोमान पिछले कुछ दिनों से सस्ती कीमतों पर लोगों को प्याज मुहैया करवा रहा है.
दरअसल, आरा शहर के कई इलाकों में बिस्कोमान द्वारा किफायती दर पर प्याज उपलब्ध कराया जा रहा है. इसे खरीदने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है. इसी दौरान प्याज खरीदने को लेकर दो गुट आपस में भिड़ गए और पत्थरबाजी करने लगे. इस घटना में बिस्कोमान के स्टाफ को चोट भी लगी है. इसके बाद बिस्कोमान के कर्मियों को हेलमेट पहनकर ₹35 प्रति किलो की दर पर प्याज की बिक्री करनी पड़ी.