बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आरा: DM ऑफिस में बाइक चोरी करता पकड़ाया युवक, लोगों ने की जमकर धुनाई - ETV BHARAT BIHAR

आरा डीएम ऑफिस में बाइक चोरी करता युवक (Bike Thief Caught In Arrah DM Office) पकड़ाया है. जिसके बाद लोगों ने उस बाइक चोर की जमकर धुनाई कर दी. बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. पढ़ें पूरी खबर...

आरा डीएम ऑफिस
आरा डीएम ऑफिस

By

Published : Jun 4, 2022, 10:53 AM IST

आरा:बिहार के आरामें डीएम कार्यालय से चोरी की वारदात (Theft from DM office in Arrah) सामने आई है. हालांकि जिला समाहरणालय चोरी के दौरान बाइक चोर को लोगों ने पकड़ लिया (Bike Thief Caught In Arrah Dm Office). आरोपी बाइक की चोरी करने के लिए अपनी मास्टर चाबी से बाइक को चालू करने का प्रयास कर रहा था. उसी समय बाइक मालिक की नजर अपनी बाइक पर बैठे युवक पर पड़ी. उसके शोर मचाने पर मौजूद लोगों ने चोर को पकड़ लिया और जमकर कुटाई कर दी. थोड़ी देर बाद एसपी कार्यालय में तैनात पुलिसकर्मियों ने आरोपी को पकड़कर थाने में भेज दिया.

यह भी पढ़ें:बेगूसराय में बाइक चोरी करता चोर चढ़ा भीड़ के हत्थे, बड़ी मुश्किल से पुलिस ने बचाई जान

बाइक चोर की जमकर धुनाई: दरअसल, कोईलवर के गीधा गांव निवासी गौतम कुमार समाहरणालय में ट्रेजरी ऑफिस में किसी काम के लिए पहुंचे थे. उन्होंने अपनी बाइक परिसर में ही खड़ी कर दी. थोड़ी देर बाद वापस लौटे तो बाइक को एक युवक अपनी चाबी से खोलने की कोशिश कर रहा था. यह देखकर तुरंत शोर मचाना शुरू कर दिया. जिसके बाद आसपास मौजूद लोगों ने बाइक चोरी कर रहे युवक की ओर भागे, फिर उसकी लात-घूंसों से जमकर पिटाई कर दी. उग्र भीड़ उसे काफी देर तक पीटती रही, जबतक कि पुलिस वहां पर नहीं पहुंची.

यह भी पढ़ें-बेगूसराय में बाइक चोर का सरगना गिरफ्तार, चोरी की 3 बाइक भी बरामद

पुलिस मौके पर पहुंची: परिसर में मारपीट देखने के बाद एसपी कार्यालय से पुलिस मौके पर पहुंची और उसे पकड़ नगर थाने के हवाले कर दिया. उस बाइक चोर के पास से पुलिस को एक मास्टर चाबी और दूसरे व्यक्ति का आधार कार्ड मिला है. हालांकि इस घटना के बाद अब बाइक चोरों की सरकारी कार्यालयों में खड़ी बाइक पर नजर की चर्चा सबके बीच आम हो गई है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details