भोजपुर(कोइलवर):जिले के कोइलवर थाना क्षेत्र के पास अचानक एक बाइक सवार की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक घटना कपिल देव चौक के पास घटी. मृत युवक की पहचान राकेश कुमार मिश्रा के रूप में हुई.
बताया जाता है कि राकेश कुमार मिश्रा सासाराम से ड्यूटी करके अपने घर पटना लौट रहा था. तभी संदेहास्पद स्थिति में उसकी मौत हो गई. युवक कंकड़बाग निवासी राधारमण मिश्रा का पुत्र बताया गया जो सासाराम में टाटा मोटर्स में कार्यरत था.
लोगों ने दी जानकारी
स्थानीय लोगों की मानें तो युवक सासाराम से कोइलवर आने के बाद अपनी बाइक रोककर शौच करने लगा. शौच के बाद युवक जैसे ही बाइक के पास पहुंचा तो चक्कर खाकर गिर पड़ा. थोड़ी देर बाद उसके मुंह से झाग निकला और वो बेहोश हो गया. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोइलवर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
सूचना मिलते ही पहुंचे परिजन
गुरुवार की सुबह कोइलवर थाना पुलिस ने परिजनों को राकेश कुमार मिश्रा के मरने की खबर दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन कोईलवर थाना पहुंचे. उन्होंने शव का पोस्टमार्टम आरा सदर अस्पताल में कराया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.