भोजपुर:जिले के चांदी थाना क्षेत्र के चांदी बाजार के समीप अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से एक अधेड़ की मौत हो गई. इस दर्दनाक सड़क हादसे के बाद मृतक के परिजनों व स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश देखा गया. गुस्साए लोगों ने मौके पर पहुंची पुलिस की गाड़ी पर पथराव कर दिया. वहीं, पुलिस पर हुए पथराव में कोइलवर थानाध्यक्ष का सिर फट गया.
सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत, स्थानीय लोगों ने पुलिस पर किया पथराव - Road accident in Bhojpur
चांदी बाजार के समीप सड़क हादसे के बाद स्थानीय लोगों और मृतक के परिजन से सड़क जाम कर जमकर हंगामा किया. साथ ही उन्होंने पुलिस पर पथराव भी किया. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.
मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने आरा-सहार मुख्य पथ पर अगजली कर घंटो जाम कर दिया. जानकारी के अनुसार मृतक नरही निवासी 55 वर्षीय हरेंद्र सिंह के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि मृतक अपने मोटरसाइकिल से चांदी बाजार गए हुए थे. तभी विदिशा से आ रही अनियंत्रित ट्रक ने रौंद दिया, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
लोगों ने पुलिस पर वसूली करने का लगाया आरोप
इस घटना की सूचना मिलते ही मोके पर पहुंचकर मृतक के परिजनों और स्थानीय लोगों ने अगजली कर चांदी थानाध्यक्ष के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. लोगों का आरोप है कि चांदी थाना पुलिस चांदी बाजार पर ट्रकों से अवैध रूप से पैसे की वसूली करती है. इस कारण अक्सर जाम लगता और हादसा होता है. वहीं, एसडीपीओ पंकज कुमार रावत मौके पर पहुचे और आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर जाम हटवाया.